इमरान खान ने सेना से बातचीत के दरवाजे बंद किए
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा सेना से बातचीत के दरवाजे कभी बंद नहीं किए, लेकिन आज कर रहा हूं.
- Published On :
13-Sep-2024
(Updated On : 13-Sep-2024 10:17 am )
इमरान खान ने सेना से बातचीत के दरवाजे बंद किए
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा सेना से बातचीत के दरवाजे कभी बंद नहीं किए, लेकिन आज कर रहा हूं.इमरान ने कहा कि मैंने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ को निर्देश दिया है कि वो अब सेना से बात नहीं करेगी क्योंकि हमें उन्होंने धोखा दिया है.
इमरान ने कहा कि सेना ने हमसे अनुरोध किया कि 22 अगस्त वाली रैली को देश के लिए स्थगित कर दीजिए, लेकिन हमारे लोग इसमें आने के लिए निकल चुके थे.
हमारी मीटिंग को लेकर 8 सितंबर की तारीख भी सेना ने दी थी और इसको लेकर एनओसी भी जारी हुआ. इस पर सेना ने हमें धोखा दिया.इमरान खान ने बताया कि 21 सितंबर को लाहौर में रैली होगी.
Previous article
गाजा; स्कूल पर इजराइली हवाई हमला ,संयुक्त राष्ट्र के 6 कर्मचारियों की मौत
Next article
अमेरिका; कमला हैरिस के साथ दूसरी डिबेट से ट्रंप का इनकार
Leave Comments