Home / विदेश

इमरान खान ने सेना से बातचीत के दरवाजे  बंद किए 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा सेना से बातचीत के दरवाजे कभी बंद नहीं किए, लेकिन आज कर रहा हूं.

इमरान खान ने सेना से बातचीत के दरवाजे  बंद किए 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा  सेना से बातचीत के दरवाजे कभी बंद नहीं किए, लेकिन आज कर रहा हूं.इमरान  ने कहा कि मैंने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ को निर्देश दिया है कि वो अब सेना से बात नहीं करेगी क्योंकि हमें उन्होंने धोखा दिया है.

Imran Khan ने सत्ता प्रतिष्ठान के साथ बातचीत के दरवाजे बंद कर दिए | Imran  Khan closed the doors to dialogue with the power establishment Imran Khan ने  सत्ता प्रतिष्ठान के साथ

इमरान  ने कहा कि सेना ने हमसे अनुरोध किया कि 22 अगस्त वाली रैली को देश के लिए स्थगित कर दीजिए, लेकिन हमारे लोग इसमें आने के लिए निकल चुके थे.

हमारी मीटिंग को लेकर 8 सितंबर की तारीख भी सेना ने दी थी और इसको लेकर एनओसी भी जारी हुआ. इस पर सेना ने हमें धोखा दिया.इमरान खान  ने बताया कि 21 सितंबर को लाहौर में रैली होगी.

You can share this post!

गाजा; स्कूल पर इजराइली हवाई हमला ,संयुक्त राष्ट्र के 6 कर्मचारियों की मौत

अमेरिका; कमला हैरिस के साथ दूसरी डिबेट से  ट्रंप का इनकार

Leave Comments