Home / विदेश

गाजा; स्कूल पर इजराइली हवाई हमला ,संयुक्त राष्ट्र के 6 कर्मचारियों की मौत

फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी का कहना है कि सेंट्रल गाजा में स्कूल पर हुए इजराइली हवाई हमले में छह कर्मचारियों की मौत हो गई है

गाजा; स्कूल पर इजराइली हवाई हमला ,संयुक्त राष्ट्र के 6 कर्मचारियों की मौत

फिलिस्तीनी  शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी का कहना है कि सेंट्रल गाजा  में स्कूल पर हुए इजराइली हवाई हमले में छह कर्मचारियों की मौत हो गई है.इजराइल और हमास के बीच जब से जंग शुरू हुई है, तब से एक घटना में मारे जाने वाले उसके स्टाफ की यह सबसे बड़ी संख्या है.

गाजा में शरणस्थली के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे संयुक्त राष्ट्र स्कूल पर  इजरायली हमले में कम से कम 16 फिलिस्तीनी मारे गए | यूरोन्यूज

अस्पताल के अधिकारियों और हमास संचालित सिविल डिफेन्स  एजेंसी ने कहा है कि इससे पहले रिफ्यूजी  कैंप में अल जाउनी स्कूल पर हुए हमले में कम से कम 14 लोग मारे गए थे.

इस  रिफ्यूजी   कैंप में हजारों विस्थापित फिलिस्तीनी   शरण लिए हुए हैं.

इजराइली सेना का कहना है कि स्कूल के अंदर से हमले की योजना बनाने वाले चरमपंथियों पर उसने सटीक हमला किया था.

उसने दावा किया कि हमले के दौरान नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम करने का ध्यान रखा गया था.



 

You can share this post!

वियतनाम; यागी तूफान  से अब तक 127 लोगों की मौत

इमरान खान ने सेना से बातचीत के दरवाजे  बंद किए 

Leave Comments