Home / विदेश

वियतनाम; यागी तूफान  से अब तक 127 लोगों की मौत

वियतनाम में यागी तूफान से अब तक 127 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 54 लोग लापता हैं.

वियतनाम; यागी तूफान  से अब तक 127 लोगों की मौत

वियतनाम में यागी तूफान  से अब तक 127 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 54 लोग लापता हैं.शनिवार से ही तूफान  की वजह से भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. भूस्खलन के कारण हालात और बिगड़ गए हैं.

वियतनाम में तूफान से अब तक 44 लोगों की मौत - News18 हिंदी

उत्तरी वियतनाम में हजारों की तादाद में लोग घरों की छतों पर फंसे  हुए हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है.

यागी तूफान  वियतनाम में बीते 30 सालों का सबसे शक्तिशाली तूफान है, जिसने देश के उत्तरी भाग में तबाही मचाई है.

चीन में तूफान 'यागी' ने मचाई तबाही, दो लोगों की मौत...92 अन्य घायल - Amrit  Vichar

.अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जैसे जैसे यागी तूफान पश्चिम की ओर बढ़ेगा, नुकसान और बढ़ेगा.यागी तूफान में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही है हैं. बाढ़ और भूस्खलन के चलते कई पुल, कई इमारतें ढह चुकी हैं

You can share this post!

प्रेसिडेंशियल डिबेट समाप्त , ट्रंप और हैरिस ने एक दूसरे की नीतियों की जमकर आलोचना की.

गाजा; स्कूल पर इजराइली हवाई हमला ,संयुक्त राष्ट्र के 6 कर्मचारियों की मौत

Leave Comments