Home / विदेश

दोनों जिंदगियों  के खिलाफ हैं कम बुरे को चुनें ;पोप फ्रांसिस 

ईसाई धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने अमेरिका के दोनों प्रमुख राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को जिंदगियों के खिलाफ बताया

दोनों जिंदगियों  के खिलाफ हैं कम बुरे को चुनें ;पोप फ्रांसिस 

 

ईसाई धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने अमेरिका के दोनों प्रमुख राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को जिंदगियों  के खिलाफ बताया 

उन्होंने कैथोलिक मतदाताओं को सलाह दी है कि वे नवंबर के चुनाव में मतदान करते समय कम बुरे को चुनें.

ट्रंप के संदर्भ में बात करते हुए पोप ने कहा कि प्रवासियों का स्वागत न करना एक गंभीर पाप है. इसके अलावा उन्होंने गर्भपात पर कमला हैरिस के रुख की तुलना हत्या से की.

पोप ने कहा, दोनों जिंदगियों  के खिलाफ हैं, चाहे वह प्रवासियों को बाहर निकालने वाला हो या फिर शिशुओं को मारने वाला हो

You can share this post!

चीन. 1950 के बाद पहली बार बढ़ाई रिटायरमेंट की उम्र

अमेरिका ने लगाए रूसी मीडिया पर नए प्रतिबंध, 

Leave Comments