Home / विदेश

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक के बाद सानिया के परिवार ने तोड़ी चुप्पी

सानिया मिर्जा और उनकी फैमिली का शोएब संग तलाक और क्रिकेटर की शादी पर रिएक्शन सामने आया है.

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक के बाद सानिया के परिवार ने तोड़ी चुप्पी 

Sania Mirza & Shoaib Malik Heading For A Divorce After 12 Years Of  Marriage, Already Living Separately Amid Cheating Rumours?

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के   तलाक की बात साफ होने के बाद सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने भी बेटी के शोएब से खुला लेने की बात पर मुहर लगाई थी. अब सानिया मिर्जा और उनकी फैमिली का शोएब संग तलाक और क्रिकेटर की शादी पर रिएक्शन सामने आया है. सानिया मिर्जा के परिवार  ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने लिखा - सानिया ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा.  आज उन्हें यह बताने की जरूरत पड़ गई है कि शोएब और उनका तलाक हुए कुछ महीने हो गए हैं. वह शोएब को उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं देती हैं

You can share this post!

सानिया मिर्ज़ा ने दिया शोएब मलिक को तलाक,अटकलों पर लगा विराम

मॉस्को जा रहा विमान अफगानिस्तान के बदख्शां के पास दुर्घटनाग्रस्त

Leave Comments