सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक के बाद सानिया के परिवार ने तोड़ी चुप्पी
सानिया मिर्जा और उनकी फैमिली का शोएब संग तलाक और क्रिकेटर की शादी पर रिएक्शन सामने आया है.
- Published On :
21-Jan-2024
(Updated On : 21-Jan-2024 02:52 pm )
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक के बाद सानिया के परिवार ने तोड़ी चुप्पी
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की बात साफ होने के बाद सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने भी बेटी के शोएब से खुला लेने की बात पर मुहर लगाई थी. अब सानिया मिर्जा और उनकी फैमिली का शोएब संग तलाक और क्रिकेटर की शादी पर रिएक्शन सामने आया है. सानिया मिर्जा के परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने लिखा - सानिया ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा. आज उन्हें यह बताने की जरूरत पड़ गई है कि शोएब और उनका तलाक हुए कुछ महीने हो गए हैं. वह शोएब को उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं देती हैं
Next article
मॉस्को जा रहा विमान अफगानिस्तान के बदख्शां के पास दुर्घटनाग्रस्त
Leave Comments