सानिया मिर्ज़ा ने दिया शोएब मलिक को तलाक,अटकलों पर लगा विराम
सानिया मिर्ज़ा ने दिया शोएब मलिक को तलाक,अटकलों पर लगा विराम
शोएब मलिक ने सना जावेद से किया तीसरा निकाह
- Published On :
21-Jan-2024
(Updated On : 21-Jan-2024 12:46 pm )
सानिया मिर्ज़ा ने दिया शोएब मलिक को तलाक,अटकलों पर लगा विराम
शोएब मलिक ने सना जावेद से किया तीसरा निकाह
सानिया मिर्ज़ा और शोएब के बीच रिश्ता ख़राब होने और सानिया के शोएब को तलाक देने की चर्चा पर आखिरकार शनिवार को विराम लग गया | सानिया ने
शोएब मलिक को तलाक दे दिया है सानिया के पिता इमरान के मुताबिक उनकी बेटी ने इस्लाम के खुला का विकल्प चुना जिसमे एक मुस्लिम महिला पति को एकतरफा तलाक दे सकती
शोएब मलिक ने पाकिस्तान की अभिनेत्री सना जावेद से तीसरा निक़ाह कर लिया है.पाकिस्तान क्रिकेट टीम के के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम चैनल पर ख़ुद इस शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं.
28 साल की सना जावेद पाकिस्तान के कई शो में नज़र आ चुकी हैं.सना का भी ये दूसरा निकाह है |
Next article
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक के बाद सानिया के परिवार ने तोड़ी चुप्पी
Leave Comments