Home / विदेश

मॉस्को जा रहा विमान अफगानिस्तान के बदख्शां के पास दुर्घटनाग्रस्त

मॉस्को जा रहा भारतीय विमान अफगानिस्तान के बदख्शां के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. अफगान मीडिया ने इसकी जानकारी दी है.

मॉस्को जा रहा विमान अफगानिस्तान के बदख्शां के पास दुर्घटनाग्रस्त 

मॉस्को जा रहा भारतीय विमान अफगानिस्तान के बदख्शां के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. अफगान मीडिया ने इसकी जानकारी दी है. अफगानिस्तान के स्थानीय टेलीविजन चैनल ने सूचना  अधिकारी जबीहुल्लाह अमीरी के हवाले से 21 जनवरी   को बताया कि उत्तरी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

How do planes fly? | Popular Science

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान को लेकर एक टीम भेजी गई है. मामले में   DGCA के मुताबिक  अभी तक कोई निर्धारित भारतीय एयरलाइन के बारे में जानकारी नहीं है. दुर्घटनाग्रस्त विमान कोई चार्टर प्लेन या विदेशी विमान हो सकता है   , जिसकी जांच अफगानिस्तान से की जा रही है. आधिकारिक रूप से  दुर्घटना व  नुकसान और के बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा है.हालाँकि दुर्घटनाग्रस्त विमान के भारत में  पंजीकृत होने की जानकारी नहीं है |  प्लेन के  रूस में रजिस्टर्ड होने  सामने आई   है.

You can share this post!

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक के बाद सानिया के परिवार ने तोड़ी चुप्पी

क्रैश रूसी विमान के पायलट सहित ४ लोग जीवित बचे

Leave Comments