मॉस्को जा रहा विमान अफगानिस्तान के बदख्शां के पास दुर्घटनाग्रस्त
मॉस्को जा रहा भारतीय विमान अफगानिस्तान के बदख्शां के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. अफगान मीडिया ने इसकी जानकारी दी है.
- Published On :
21-Jan-2024
(Updated On : 21-Jan-2024 03:02 pm )
मॉस्को जा रहा विमान अफगानिस्तान के बदख्शां के पास दुर्घटनाग्रस्त
मॉस्को जा रहा भारतीय विमान अफगानिस्तान के बदख्शां के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. अफगान मीडिया ने इसकी जानकारी दी है. अफगानिस्तान के स्थानीय टेलीविजन चैनल ने सूचना अधिकारी जबीहुल्लाह अमीरी के हवाले से 21 जनवरी को बताया कि उत्तरी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान को लेकर एक टीम भेजी गई है. मामले में DGCA के मुताबिक अभी तक कोई निर्धारित भारतीय एयरलाइन के बारे में जानकारी नहीं है. दुर्घटनाग्रस्त विमान कोई चार्टर प्लेन या विदेशी विमान हो सकता है , जिसकी जांच अफगानिस्तान से की जा रही है. आधिकारिक रूप से दुर्घटना व नुकसान और के बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा है.हालाँकि दुर्घटनाग्रस्त विमान के भारत में पंजीकृत होने की जानकारी नहीं है | प्लेन के रूस में रजिस्टर्ड होने सामने आई है.
Previous article
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक के बाद सानिया के परिवार ने तोड़ी चुप्पी
Next article
क्रैश रूसी विमान के पायलट सहित ४ लोग जीवित बचे
Leave Comments