Home / विदेश

क्रैश रूसी विमान के पायलट सहित ४ लोग जीवित बचे

मॉस्को जा रहा रूस का विमान अफगानिस्तान के बदख्शां के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया . क्रैश रूसी विमान के पायलट सहित ४ लोग जीवित बच गए है

 क्रैश रूसी विमान के पायलट सहित ४ लोग जीवित बचे 

 

A plane taking off from an airport with beautiful landscape in sunset ,generative ai

मॉस्को जा रहा रूस का विमान अफगानिस्तान के बदख्शां के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया . क्रैश रूसी विमान के पायलट सहित ४ लोग जीवित बच गए है थाईलैंड से मास्को  जा रहा विमान रविवार को क्रैश हो गया था पूर्व में विमान को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई थी | अफगानिस्तान के स्थानीय टेलीविजन चैनल ने सूचना  अधिकारी जबीहुल्लाह अमीरी के हवाले से 21 जनवरी   को बताया गया था कि  उत्तरी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में एक निजी  विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. छोटा विमान एयर एम्बुलेंस के तौर पर इस्तेमाल हो रहा था इसमें एक महिला मरीज सहित ६ लोग सवार थे बचाव दल को पायलट सहित ४ लोग जीवित मिले हैं 

You can share this post!

मॉस्को जा रहा विमान अफगानिस्तान के बदख्शां के पास दुर्घटनाग्रस्त

हूती विद्रोहियों पर अमेरिका और ब्रिटेन की फिर एयर स्ट्राइक

Leave Comments