Home / दिल्ली

अडानी मामले में  राहुल के आरोप; पात्रा  के जवाब 

अडानी को लेकर राहुल गाँधी  के केंद्र सरकार  पर आरोप का जवाब सांसद  संबित पात्रा ने दिया

अडानी मामले में  राहुल के आरोप; पात्रा  के जवाब 

अमेरिका में गौतम अडानी पर धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप तय होने के बाद से कांग्रेस मोदी और सरकार पर हमलावर है राहुल तो अडानी की गिरफ़्तारी तक की मांग कर चुके है कांग्रेस के हमले को देखते हुए भाजपा के सैनिक भी मैदान में उतर आए हैं राहुल गाँधी  के केंद्र सरकार  पर आरोप का जवाब सांसद  संबित पात्रा ने दिया उन्होंने  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और विपक्ष को घेरा 

पात्रा ने  कहा अमेरिकी कोर्ट में जो दस्तावेज दिए गए हैं, उनमें इन गड़बड़ियों को 2021 से 2022 के बीच के होने का आरोप है। इस दौरान हुई गड़बड़ियों को लेकर चार राज्यों छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा का  जिक्र है । पात्रा ने कहा कि बताए गए समय  में इन चारों राज्यों में न तो भाजपा की सरकार थी और न ही इन राज्यों में भाजपा समर्थित सरकार थी। चारों राज्यों में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की सरकारें थीं। पात्रा  ने कहा, दस्तावेजों में आंध्र प्रदेश में सर्वाधिक लेन देन की बात सामने आती है। तब आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस की सरकार थी। दस्तावेज में तमिलनाडु का नाम आता है। तब वहां कांग्रेस के सहयोगी डीएमके की सरकार थी। ओडिशा में तब बीजद की सरकार थी। इन चार राज्यों का नाम अमेरिका में दायर दस्तावेजों में आया है। इन चारों ही राज्यों में भाजपा की नहीं, कांग्रेस और उनके सहयोगियों की सरकारें थीं

 

You can share this post!

दिल्ली विधानसभा चुनाव के तीन महीने पहले ही आप ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, 11 सीटों से उतारे प्रत्याशी

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच रेवड़ी पर चर्चा करने पहुंचे केजरीवाल, सात रेवड़ियों की दी गारंटी

Leave Comments