नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सबसे तेजी में आम आदमी पार्टी ही नजर आ रही है। गुरुवार को पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। अब शुक्रवार से जनता के साथ रेवड़ी पर चर्चा के लिए केजरीवाल निकल पड़े हैं। इस बार केजरीवाल ने सात रेवड़ियों का वादा किया है।
केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी के जिला और बूथ स्तर के पदाधिकारी 65,000 मीटिंगों के जरिए मतदाताओं तक पहुंचेंगे और आप सरकार की ओर से दी जाने वाली मुफ्त सुविधाओं यानी रेवड़ियों से जुड़े पर्चे बांटेंगे। अगली बार दिल्ली में आप की सरकार बनने पर केजरीवाल ने सात मुफ्त रेवड़ियों का वादा किया है। इनमें बिजली, पानी, शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक में इलाज, महिलाओं के लिए बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना और महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए देने का वादा शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार यह बोल चुके हैं कि केजरीवाल दिल्ली में मुफ्त की रेवड़ी बांट रहे हैं। ये बंद होनी चाहिए। दिल्ली की जनता हमें बताए कि यह मुफ्त की रेवड़ियां चाहिए या नहीं। भाजपा यहां आई तो यह सुविधाएं बंद कर देगी। देश के 20 राज्यों में भाजपा की सरकार है, लेकिन इनमें से एक में भी दिल्ली में जो हम रेवड़ी दे रहे हैं, वह नहीं मिलती। केजीरवाल ने कहा कि जब इन राज्यों में नहीं हैं तो फिर दिल्ली में भी नहीं देंगे।
पानी-बिजली और फ्री एजुकेशन
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम बिना पावर कट के मुफ्त बिजली दे रहे हैं। भाजपा को वोट दिया तो दिल्ली के अंदर भी 8 से 10 घंटे के पावर कट चालू हो जाएंगे। दिल्ली में हम सभी परिवारों को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी दे रहे है, भाजपा के किसी भी राज्य में पानी मुफ्त नहीं है। इसके साथ ही केजरीवाल ने मुफ्त शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बस यात्रा आदि का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा अगर आ गई तो यह सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी।
Leave Comments