Home / दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव के तीन महीने पहले ही आप ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, 11 सीटों से उतारे प्रत्याशी

अगले साल होने हैं चुनाव, तैयारियों में सबसे आगे निकलती दिख रही है आप

नई दिल्ली। अभी दिल्ली विधानसभा चुनाव में करीब तीन महीने बाकी हैं, लेकिन आप अभी से तैयारी में जुट गई है। गुरुवार को आप ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 11 उम्मीदवारों के नाम हैं। आप की  पहली सूची में उन लोगों को टिकट देने में दरियादिली दिखाई है, जो भाजपा और कांग्रेस से पिछले कुछ महीने के दौरान शामिल हैं। ऐसे उम्मीदवारों में अनिल झा, बीबी त्यागी, वीर सिंह धींगान और सोमेश शौकीन सहित छह नाम इस सूची में बताए जा रहे हैं। 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीट जीती थी।

 

किसे कहां से मिला टिकट

छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर

किराड़ी से अनिल झा

विश्वास नगर से दीपक सिंघला

रोहतास नगर से सरिता सिंह

लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी

बदरपुर से राम सिंह

सीलमपुर से जुबैर चौधरी

सीमापुरी से वीर सिंह धींगान

घोंडा से गौरव शर्मा

करावल नगर से मनोज त्यागी

मटियाला से सोमेश शौकीन

You can share this post!

खड़गे ने लिखी राष्ट्रपति को चिट्ठी ;की मणिपुर में हस्तक्षेप की अपील

अडानी मामले में  राहुल के आरोप; पात्रा  के जवाब 

Leave Comments