Home / भारत

कन्नड़ फ़िल्म के सुपरस्टार दर्शन को हत्या  के आरोप में जेल 

कन्नड़ फ़िल्मों के सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा को दस दिन पहले हत्या के एक ऐसे मामले में गिरफ़्तार किया गया है जो किसी फ़िल्म की कहानी से मेल खाता है

कन्नड़ फ़िल्म के सुपरस्टार दर्शन को हत्या  के आरोप में जेल 

कन्नड़ फ़िल्मों के सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा को दस दिन पहले हत्या के एक ऐसे मामले में गिरफ़्तार किया गया है जो किसी फ़िल्म की कहानी से मेल खाता है.वे उन 17 लोगों में शामिल हैं जिनको पुलिस ने रेणुकास्वामी की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया था.रेणुकास्वामी अभिनेता दर्शन के फ़ैन थे और उनका शव एक नाले से बरामद किया गया था.इसी सप्ताह, बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा था कि रेणुकास्वामी की हत्या बेहद क्रूर और बर्बर तरीक़े से हुई थी. उन्होंने इसे एक जघन्य अपराध कहा था.

पुलिस का कहना है कि ऐसा माना जा रहा है कि 47 वर्षीय अभिनेता रेणुकास्वामी से ग़ुस्सा थे, क्योंकि एक फ़ार्मा कंपनी में काम करने वाले रेणुकास्वामी ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा को अभद्र संदेश भेजे थे.

 

भारतीय मीडिया की रिपोर्टों में अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा को दर्शन की गर्लफ्रेंड बताया गया है. गिरफ़्तार लोगों में पवित्रा भी शामिल हैं.पुलिस ने दर्शन और पवित्रा के ख़िलाफ़ हत्या, अपहरण, सुबूतों को नष्ट करने और आपराधिक साज़िश में शामिल होने के आरोप तय किए हैं. फ़िलहाल दर्शन जेल में हैं और उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

You can share this post!

लेफ्ट सरकार क्यों बदल रही केरल का नाम? नए नाम से केरल का क्या है रिश्ता

शारीरिक निष्क्रियता में भारत 12 वें स्थान पर, लैंसेट की रिपोर्ट ने बढ़ाई चिन्ता

Leave Comments