Home / गुजरात

 सूरत ;छह मंज़िला इमारत गिरी, अब तक 7 लोगों की मौत

गुजरात के सूरत में छह मंज़िला इमारत के ढहने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

 सूरत ;छह मंज़िला इमारत गिरी, अब तक 7 लोगों की मौत

गुजरात के सूरत में छह मंज़िला इमारत के ढहने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.ज़िले के डीसीपी राजेश परमार के मुताबिक़ 12 घंटे से चल रहे बचाव अभियान में 7 शवों को निकाला जा चुका है. पुलिस का कहना है कि मलबे को हटाने का काम अभी भी जारी है.

गुजरात के सूरत में छह मंज़िला इमारत गिरी, अब तक 7 लोगों की मौत

गुजरात के सूरत के सचिन पाली गांव में यह छह मंजिला इमारत ढह गई थी. यह घटना शनिवार दोपहर क़रीब 3 बजे की है. घटना के वक्त इतनी तेज़ आवाज हुई थी कि आसपास रहने वाले लोगों को लगा कि भूकंप आ गया है.आवाज सुनकर लोग घर से बाहर निकले तो देखा कि बगल की इमारत ढह चुकी थी.

 

You can share this post!

जैसे अयोध्या में हराया, वैसे गुजरात में हराएंगे;राहुल गांधी 

गुजरात ; भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात

Leave Comments