जैसे अयोध्या में हराया, वैसे गुजरात में हराएंगे;राहुल गांधी
जैसे हमने इन्हें अयोध्या में हराया है वैसे ही हम इन्हें गुजरात में हराने जा रहे हैं.
- Published On :
07-Jul-2024
(Updated On : 07-Jul-2024 11:13 am )
जैसे अयोध्या में हराया, वैसे गुजरात में हराएंगे;राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्षी दल का नेता बनने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पहली बार गुजरात का दौरा किया है.शनिवार को अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "अब आपको डरना नहीं है. अगर आप बिना डरे बीजेपी से लड़ गए तो बीजेपी सामने नहीं खड़ी हो पाएगी. उन्होंने हमें धमकाकर हमारे ऑफ़िस को तोड़कर हमें चैलेंज दिया है. जैसे हमने इन्हें अयोध्या में हराया है वैसे ही हम इन्हें गुजरात में हराने जा रहे हैं.
राहुल गांधी ने फिर से दावा किया है कि कांग्रेस गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराएगी.राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन उनके सर्वे करने वाले ने बताया कि वो हार जाएंगे और उनका राजनीतिक करियर ख़त्म हो जाएगा.
Previous article
अयोध्या की तरह भाजपा को गुजरात में भी हराएंगे, राहुल गांधी ने फिर कहा- लिखकर ले लीजिए
Next article
सूरत ;छह मंज़िला इमारत गिरी, अब तक 7 लोगों की मौत
Leave Comments