Published On :
28-Aug-2024
(Updated On : 28-Aug-2024 11:53 am )
Article By : Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
गुजरात ; भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात
गुजरात में पिछले 36 घंटों में हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात हैं, कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति भयावह है और कई इलाके डूब गए हैं.हजारों लोगों को विस्थापित किया गया है पंचमहल जिले में विस्थापित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है. वड़ोदरा और जामनगर जिलों की हालत खराब है. राज्य की 15 नदियां, 21 झीलें और बांध उफान पर हैं.भारतीय वायुसेना ने वाडी इलाके में फंसे 11 लोगों को बचाया है. मोरबी में रविवार रात को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरने से कई लोग लापता हैं.राज्य में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने, डूबने और पेड़ गिरने की घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई है.
केंद्र सरकार ने राहत और बचाव कार्यों के लिए सेना की 6 टुकड़ियां तैनात की हैं, जिन्हें द्वारका, आनंद, वड़ोदरा, खेड़ा, मोरबी और राजकोट में तैनात किया गया है.
इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ भी आपदा प्रबंधन कार्य में लगी हैं.गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक्स पर लिखा, गुजरात में भारी बारिश के हालात को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की और राहत और बचाव अभियान के बारे में जानकारी ली. केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है
Leave Comments