Home / महाराष्ट्र

महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे, धनगर समाज के आरक्षण को लेकर जताया विरोध

सीएम से मुलाकात नहीं होने से थे नाराज, कई दिनों से कर रहे थे मिलने की कोशिश

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल शुक्रवार को अपनी ही सरकार के विरोध में मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूद गए। सुरक्षा जाली लगी होने के कारण वे उसमें अटक गए और सुरक्षकर्मियों ने उन्हें बचाया। बताया जा रहा है कि धनगर समाज को एसटी कोटे से आरक्षण देने का विरोध करने के लिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में कुछ समय से आदिवासी विधायक नाराज चल रहे हैं। शुक्रवार को कैबिनेट का दिन। ये विधायक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलना चाहते थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। ऐसे में नाराज विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। झिरवल दो दिन पहले भी सीएम से मिलने उनके आवास पर गए थे, लेकिन वहां भी मुलाकात नहीं हो पाई थी। झिरवल के बाद कुछ और आदिवासी विधायक भी कूद गए थे और जाली पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे।

ठाकरे गुट ने सरकार पर किया वार

झिरवल के इस कदम पर उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शिंदे सरकार को पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार मराठा और ओबीसी को लड़ाकर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रही है। यह उसी का नतीजा है, अगर महाराष्ट्र में नेताओं का ये हाल है तो आम जनता का पूछना ही क्या।

 

 

You can share this post!

हमला होने पर क्या पुलिस तालियां नहीं बजा सकती.;फडणवीस

आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी की जानी चाहिए.; शरद पवार 

Leave Comments