हमला होने पर क्या पुलिस तालियां नहीं बजा सकती.;फडणवीस
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बदलापुर यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत पर कहा अगर पुलिस पर हमला हुआ तो वो तालियां नहीं बजा सकती
- Published On :
28-Sep-2024
(Updated On : 28-Sep-2024 11:31 am )
हमला होने पर क्या पुलिस तालियां नहीं बजा सकती.;फडणवीस
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बदलापुर यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत पर कहा अगर पुलिस पर हमला हुआ तो वो तालियां नहीं बजा सकती.एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में फडणवीस ने कहा, एनकाउंटर में हम लोगों का विश्वास ही नहीं है. मेरा मानना है कि किसी भी न्याय प्रक्रिया में कानून के नियमों का पालन होना चाहिए. उसी के मुताबिक अपराधी को दंड मिलना चाहिए.

उन्होंने कहा, ये तो जांच में आएगा कि बंदूक क्यों निकाली गई. बंदूक कैसे हाथ में आई. लेकिन कोई अपराधी बंदूक छीन कर हमारी पुलिस पर गोली चलाता है तो पुलिस ताली नहीं बजा सकती. पुलिस गोली चलाएगी. उसने गोली चलाई. पुलिस ने अपनी सुरक्षा में गोली चलाई. उसे एनकाउंटर कहिए या अपनी सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम कहिए. ये सब जांच का मामला है.
Previous article
5 बार पुणे मेट्रो का उद्घाटन कर चुके हैं पीएम मोदी;सुप्रिया सुले
Next article
महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे, धनगर समाज के आरक्षण को लेकर जताया विरोध
Leave Comments