आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी की जानी चाहिए.; शरद पवार
शरद पवार ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी की जानी चाहिए
- Published On :
05-Oct-2024
(Updated On : 05-Oct-2024 11:44 am )
आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी की जानी चाहिए.; शरद पवार
शरद पवार ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी की जानी चाहिए.शिव सेना के मुख पत्र सामना में छपी एक खबर के मुताबिक पवार ने कहा है कि मराठा आरक्षण के साथ ही आरक्षण की मांग कर रहे अन्य वर्गों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए.

पवार ने तर्क दिया है कि जिन लोगों को आरक्षण नहीं मिला है उन्हें नई सीमा में शामिल किया जा सकता है.
शरद पवार का कहना है कि इससे महाराष्ट्र में आरक्षण के मुद्दे पर विवाद खत्म हो जाएगा.
शरद पवार ने मांग की है कि केंद्र सरकार को इसका समर्थन करना चाहिए और उनकी पार्टी इसका समर्थन करेगी. उन्होंने इसके लिए संसद में कानूनी संशोधन की मांग की है.
शरद पवार ने कहा है कि जब तमिलनाडु में 78 फीसदी आरक्षण हो सकता है तो महाराष्ट्र में 75 फीसदी क्यों नहीं हो सकता है.
Previous article
महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे, धनगर समाज के आरक्षण को लेकर जताया विरोध
Next article
महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-अंग्रेजों की तरह दलित, पिछड़ों, आदिवासियों को अपने बराबर नहीं समझा
Leave Comments