Home / महाराष्ट्र

5  बार पुणे मेट्रो का उद्घाटन कर चुके हैं पीएम मोदी;सुप्रिया सुले 

एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले ने कहा मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा

5  बार पुणे मेट्रो का उद्घाटन कर चुके हैं पीएम मोदी;सुप्रिया सुले 

एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले ने कहा मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा  कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्चुअल तरीके से पुणे मेट्रो के नए चरण का उद्घाटन करना चाहिए.प्रधानमंत्री पहले भी पांच बार इसी प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर चुके हैं. 

 

दरअसल  पुणे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के अलावा सोलापुर में हवाई अड्डे सहित 22,600 करोड़ रुपये से अधिक की  कई परियोजनाओं का उद्घाटन करना था.लेकिन  भारी बारिश की वजह से रैली  रद्द करना पड़ा था .

 

सुप्रिया सुले ने इस बारे में कहा, “यह दुखद है कि प्रधानमंत्री का दौरा नहीं हो पाया. मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत करना महाराष्ट्र की संस्कृति है. लेकिन मैं प्रधानमंत्री कार्यालय को याद दिलाना चाहती हूं कि यह छठी बार होगा जब पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया हो.

 

उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से निवेदन करती हूं कि पुणे मेट्रो का उद्घाटन ऑनलाइन किया जाए. वे पहले भी पांच बार इसका उद्धाटन कर चुके हैं और हम छठे उद्घाटन का इंतजार नहीं कर सकते.

You can share this post!

शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत को 15 दिन की जेल, मानहानि के केस में कोर्ट ने सुनाई सजा, 25 हजार का जुर्माना लगाया

हमला होने पर क्या पुलिस तालियां नहीं बजा सकती.;फडणवीस

Leave Comments