Home / दिल्ली

पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आयकर दाताओं को नहीं राहत, स्लैब में नहीं हुआ बदलाव

 

पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

आयकर दाताओं को नहीं राहत, स्लैब में नहीं हुआ बदलाव

Budget 2024: लोकसभा में अंतरिम बजट आज होगा पेश, लोगों को सरकार से कई बड़ी  उम्मीदें; निर्मला सीतारमण बनाएंगी ये रिकॉर्ड | जानें

 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट में कई घोषणाएं  की  ,हालाँकि उन्होंने कोई बड़ी  घोषणा नहीं की उन्होंने कहा भारतीय अर्थव्यवस्था ने पिछले 10 वर्षों में गहरा सकारात्मक परिवर्तन देखा है, भारत के लोग आशा के साथ भविष्य की ओर देख रहे हैं. जब हमारी सरकार - पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में- 2014 में सत्ता संभाली तब देश को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था. सरकार ने उन चुनौतियों पर सही तरीके से काबू पाया

वित्तमंत्री सीतारमण कल पहली बार पेश करेंगी अंतरिम बजट, कई बड़े ऐलान होने के  कयास | finance minister sitharaman will present the interim budget for the  first time tomorrow

वित्त मंत्री ने आयकर दाताओं को कोई राहत नहीं दी है. उन्होंने इस बार आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है.उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है.उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण पर समिति बनाने और नए मेडिकल कॉलेजों को खोलने के लिए भी एक समिति बनाने की बात कही  

Budget 2024: राष्ट्रपति से मिलने से लेकर बजट पेश करने तक, जानें कल वित्त  मंत्री निर्मला सीतारमण का पूरा शेड्यूल

उन्होंने दावा किया कि सरकार के प्रयास से देश में एक करोड़ लखपति दीदी बनी हैं. इस योजना से आत्मनिर्भरता बढ़ी है. इस योजना के तहत तीन करोड़ और महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है.सर्वाइकल कैंसर से महिलाओं को बचाने के लिए छोटी उम्र में ही टीका लगाने की टीकाकरण योजना चलाने का भी ऐलान किया| उन्होंने कहा पिछले 10 साल में 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण महिला उद्यमियों को दिए गए. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को 70% आवास को मिले हैं. सीतारमण ने मोदी सरकार का वादा दोहराते हुए कहा कि सभी को पक्का मकान दिया जाएगा.

क्या होता है अंतरिम बजट ? जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश  करने वाली हैं.

उन्होंने भारतीय रेल में तीन कॉरिडोर बनाने की घोषणा की  है. इसके तहत, ऊर्जा-खनिज-सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और अधिक पैसेंजर घनत्व वाले कॉरिडोर बनाए जाएंगे | वित्त मंत्री ने जीडीपी को  गवर्नेंस , डेवलपमेंट  और परफॉर्मेंस  बताया .

निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार जाति की अवधारणा का ज़िक्र किया उनके अनुसार, गरीब, महिला, युवा और किसान की आवश्यकता, आकांक्षा और कल्याण हमारी सरकार की  प्राथमिकता है

You can share this post!

हुड़दंग करने वाले सांसद आत्मनिरीक्षण करें … मोदी 

मणिशंकर अय्यर की बेटी माफ़ी मांगे या घर छोड़े , आरडब्ल्यूए

Leave Comments