Home / दिल्ली

हुड़दंग करने वाले सांसद आत्मनिरीक्षण करें … मोदी 

बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में विपक्षी पार्टियों के सांसदों पर कहा कि हुड़दंग करने वाले सांसदों को आत्मनिरीक्षण करने की ज़रूरत है.

हुड़दंग करने वाले सांसद आत्मनिरीक्षण करें … मोदी 

Budget 2024: हंगामा करने वाले सांसदों को PM मोदी ने दी नसीहत, हुड़दंगी  बताकर जानें क्या कहा? - pm narendra modi targets mps who create ruckus in  parliament at beginning of interim

बजट सत्र से  पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने  भाषण में विपक्षी पार्टियों के सांसदों पर   कहा कि हुड़दंग करने वाले सांसदों को आत्मनिरीक्षण करने की ज़रूरत है.

Opportunity to repent PM Modi message to the opposition before the budget  session - India Hindi News - पश्चाताप करने का अवसर; बजट सत्र से पहले PM मोदी  का 'हुड़दंगी' सांसदों को

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए  कहा कि बीते दस सालों में जिसको जो रास्ता सूझा उस प्रकार संसद में सबने अपना-अपना काम किया. इतना ज़रूर कहूंगा कि जिनका   हुड़दंग करने का स्वभाव बन गया है, जो आदतन लोकतांत्रिक मूल्यों का चीरहरण करते हैं. ऐसे सभी माननीय सांसद आज जब आखिरी सत्र में मिल रहे हैं तो ज़रूर आत्मनिरीक्षण करें.

संसद सत्र पहले विपक्षी सांसदों को PM मोदी की नसीहत, 'आदतन हुड़दंग करने वाले  आत्म निरीक्षण करें'

अपने संसदीय क्षेत्र में जाकर 100 लोगों से पूछ लें कि उन्होंने क्या किया, किसी को उनका नाम भी याद नहीं होगा. ये वो सांसद हैं जिन्होंने हल्ला-हुड़दंग किया. आलोचना की आवाज़ तीखी से तीखी क्यों ना हो लेकिन जिन लोगों ने उत्तम विचारों से सदन को लाभान्वित किया होगा उन्हें बहुत बड़ा वर्ग याद करता होगा

 

You can share this post!

सरकार ने राम मंदिर बना कर सदियों का इंतज़ार ख़त्म किया,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 

पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Leave Comments