Home / दिल्ली

मणिशंकर अय्यर की बेटी माफ़ी मांगे या घर छोड़े , आरडब्ल्यूए

पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या को दिल्ली की उनकी सोसाइटी ने नोटिस दिया है |नोटिस श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट के लिए दिया गया

मणिशंकर अय्यर की बेटी माफ़ी मांगे या घर छोड़े , आरडब्ल्यूए

 

 पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर को दिल्ली की उनकी सोसाइटी आरडब्ल्यूए  ने  नोटिस जारी किया है | उन्हें ये नोटिस अयोध्या के श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर  एक पोस्ट के लिए दिया गया है | दरअसल उन्होंने एक की थी जिसमें उन्होंने  श्री राम मंदिर कार्यक्रम के विरोध में तीन दिन अनशन करने की बात कही थी 

मणिशंकर अय्यर की बेटी ने राम मंदिर के विरोध में 3 दिन का रखा था व्रत,  सोसाइटी ने थमाया नोटिस, कहा- माफी मांगें या फिर खाली करें घर - Delhi based  society

इस बात से दिल्ली के जंगपुरा की उनकी  सोसाइटी  रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन यानी आरडब्ल्यूए ने  ख़फ़ा होकर नोटिस जारी किया और .अय्यर और उनकी बेटी से माफ़ी मांगने के लिए कहा है.

Mani Shankar Aiyar daughter fasted for 3 days against Ram temple society  asked to vacate the house - India Hindi News - राम मंदिर के खिलाफ मणिशंकर  अय्यर की बेटी ने रखा

अय्यर को भेजे नोटिस में कहा गया है, ''अगर श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किया विरोध आपको सही लगता है तो हम आपसे कहेंगे कि दूसरी कॉलोनी में शिफ्ट हो जाएं.

अय्यर से बेटी सुरन्या की कही बातों की निंदा करने के लिए भी कहा गया है.

माफी मांगो या सोसाइटी छोड़ो', राम मंदिर पर मणिशंकर अय्यर की बेटी ने ऐसा  क्या किया था, जो मिला नोटिस? - mani shankar aiyar daughter suranya aiyar  gets rwa notice on ram

इस विवाद के सामने आने के बाद सुरन्या ने टेलीग्राफ अखबार से कहा, ''मैं उस घर में नहीं रहती हूँ. न मैं उसकी मालिक हूँ और न किराएदार. मुझे ऐसी कोई चिट्ठी नहीं मिली है और मैंने सिर्फ़ रिपोर्टर्स से इस बारे में सुना है.


 

You can share this post!

पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

बिजली के झटके देकर किया जा रहा टॉर्चर,संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले  अभियुक्तों का आरोप  

Leave Comments