मणिशंकर अय्यर की बेटी माफ़ी मांगे या घर छोड़े , आरडब्ल्यूए
पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या को दिल्ली की उनकी सोसाइटी ने नोटिस दिया है |नोटिस श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट के लिए दिया गया
- Published On :
01-Feb-2024
(Updated On : 01-Feb-2024 02:21 pm )
मणिशंकर अय्यर की बेटी माफ़ी मांगे या घर छोड़े , आरडब्ल्यूए
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर को दिल्ली की उनकी सोसाइटी आरडब्ल्यूए ने नोटिस जारी किया है | उन्हें ये नोटिस अयोध्या के श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के लिए दिया गया है | दरअसल उन्होंने एक की थी जिसमें उन्होंने श्री राम मंदिर कार्यक्रम के विरोध में तीन दिन अनशन करने की बात कही थी
इस बात से दिल्ली के जंगपुरा की उनकी सोसाइटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन यानी आरडब्ल्यूए ने ख़फ़ा होकर नोटिस जारी किया और .अय्यर और उनकी बेटी से माफ़ी मांगने के लिए कहा है.
अय्यर को भेजे नोटिस में कहा गया है, ''अगर श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किया विरोध आपको सही लगता है तो हम आपसे कहेंगे कि दूसरी कॉलोनी में शिफ्ट हो जाएं.
अय्यर से बेटी सुरन्या की कही बातों की निंदा करने के लिए भी कहा गया है.
इस विवाद के सामने आने के बाद सुरन्या ने टेलीग्राफ अखबार से कहा, ''मैं उस घर में नहीं रहती हूँ. न मैं उसकी मालिक हूँ और न किराएदार. मुझे ऐसी कोई चिट्ठी नहीं मिली है और मैंने सिर्फ़ रिपोर्टर्स से इस बारे में सुना है.
Previous article
पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Next article
बिजली के झटके देकर किया जा रहा टॉर्चर,संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले अभियुक्तों का आरोप
Leave Comments