सरकार ने राम मंदिर बना कर सदियों का इंतज़ार ख़त्म किया,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र की शुरुआत में अभिभाषण देते हुए कहा कि बीते 10 सालों में सरकार ने राष्ट्र हित में कई कार्य किए हैं. लोग सालों-साल से राम मंदिर का इंतज़ार कर रहे थे, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर आशान्वित थे और वह सपना अब पूरा हो गया है
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा लोग अनुच्छेद 370 खत्म होते देखना चाहते थे, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना चाहते थे. अब अनुच्छेद 370 भी इतिहास है.”
उन्होंने ये भी कहा है कि नए संसद भवन में ये उनका पहला भाषण है और उन्हें उम्मीद है कि यहां कई सकारात्मक चर्चा होगी.
इसके अलावा राष्ट्रपति ने कहा मेक इन इंडिया और ‘आत्मनिर्भर भारत योजना हमारी ताकत बनीं उन्होंने सीडीएस किसानों को सम्मान निधि वन रैंक वन पेंशन,महिला ऋण,आयकर दायरा बढ़ाने ,महंगाई को काबू रखने पर भी सरकार की तारीफ की
Leave Comments