Home / दिल्ली

सरकार ने राम मंदिर बना कर सदियों का इंतज़ार ख़त्म किया,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र की शुरुआत में अभिभाषण देते हुए कहा कि बीते 10 सालों में सरकार ने राष्ट्र हित में कई कार्य किए हैं.

सरकार ने राम मंदिर बना कर सदियों का इंतज़ार ख़त्म किया,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 

President Draupadi Murmu appoints new governors in 13 states

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र की शुरुआत में  अभिभाषण देते हुए कहा  कि बीते 10 सालों में सरकार ने राष्ट्र हित में कई कार्य  किए हैं. लोग सालों-साल से राम मंदिर का इंतज़ार कर रहे थे, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर आशान्वित थे और वह सपना अब पूरा हो गया है  

World has seen a new India rising in recent years: President Droupadi Murmu  in her maiden I-Day eve speech

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा लोग अनुच्छेद 370 खत्म होते देखना चाहते थे, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना चाहते थे. अब अनुच्छेद 370 भी इतिहास है.”

उन्होंने ये भी कहा है कि नए संसद भवन में ये उनका पहला भाषण है और उन्हें उम्मीद है कि यहां कई सकारात्मक चर्चा होगी.

Full Text Of President Droupadi Murmu First Address To The Nation On  Independence Day Eve

इसके अलावा राष्ट्रपति ने कहा मेक इन इंडिया  और ‘आत्मनिर्भर भारत योजना  हमारी ताकत बनीं  उन्होंने सीडीएस किसानों को सम्मान निधि वन रैंक वन पेंशन,महिला ऋण,आयकर दायरा बढ़ाने ,महंगाई को काबू रखने पर भी सरकार   की तारीफ की 

 

You can share this post!

राज्यसभा चुनाव का बजा बिगुल, 15 राज्यों में  56 सीटों के लिए 27 फ़रवरी को चुनाव

हुड़दंग करने वाले सांसद आत्मनिरीक्षण करें … मोदी 

Leave Comments