Home / दिल्ली

राम लला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होने पर शाह ने कांग्रेस को घेरा 

राम लला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होने पर बोले शाह ने कांग्रेस को जमकर ने घेरा और कहा देश की जनता देख रही है और इसे याद भी रखेगी

राम लला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होने पर  शाह ने कांग्रेस को घेरा 

 

राम लला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होने पर  शाह ने कांग्रेस को जमकर  ने घेरा  और कहा  देश की जनता देख रही है और इसे याद भी रखेगी| शाह ने कहा मैं कांग्रेस को चेतावनी देता हूं कि आपने  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकराकर केवल इस ऐतिहासिक पल का हिस्सेदार बनने से ही नहीं कतराए बल्कि आपने देश को महान बनाने की प्रक्रिया से खुद को दूर कर लिया है। देश की जनता देख रही है और इसे याद भी रखेगी

 

Narendra Modi Will Become PM For Third Time Dynasty Will End Completely  Says Amit Shah In BJP National Convention - नरेंद्र भाई तीसरी बार बनेंगे  पीएम, परिवारवाद पूरी तरह से होगा खत्म :

अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भरोसा देते  हुए कहा कि भाजपा में बूथ का काम करने वाला एक व्यक्ति देश का राष्ट्रपति भी बन सकता है और प्रधानमंत्री भी बन सकता है। ये सहूलियत केवल भाजपा में ही उपलब्ध है, क्योंकि हमने पार्टी को लोकतांत्रिक बनाकर रखा है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि अगले चुनाव में दो खेमें आमने-सामने हैं। एक तरफ है मोदी जी के नेतृत्व में NDA का गठबंधन और दूसरा है कांग्रेस के नेतृत्व में सारी परिवारवादी पार्टियों का घमंडिया गठबंधन। ये घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का पोषक है और भाजपा एवं NDA गठबंधन राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलने वाला गठबंधन है।

BJP National Council Meet: Nadda Hails Modi's Leadership, Says '25 Cr  People Escaped Poverty in Last Decade' | Updates - News18

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में अपने संबोधन के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को पूरे देश में त्योहार की तरह मनाया गया, एक नए युग की शुरुआत है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण भाजपा का संकल्प था। 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का गठन किया गया, जिसके बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ और सिर्फ चार वर्षों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में की गई। 

You can share this post!

मोदी राज   रामराज्य

सत्ताभोग नहीं विकास के लिए चाहिए तीसरा टर्म,नरेंद्र मोदी 

Leave Comments