Home / दिल्ली

सत्ताभोग नहीं विकास के लिए चाहिए तीसरा टर्म,नरेंद्र मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की और कहा कि वे अगले 100 दिनों तक डटकर मेहनत करें

सत्ताभोग नहीं विकास के लिए चाहिए तीसरा टर्म,नरेंद्र मोदी 

नरेंद्र मोदी बोले- सत्ताभोग नहीं विकास के लिए चाहिए तीसरा टर्म,  कार्यकर्ताओं से कहा- कांग्रेस से देश को बचाएं - BBC News हिंदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की और कहा कि  वे अगले 100 दिनों तक डटकर मेहनत करें ताकि लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आए. उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि इन्हें आम जनता तक पहुंचाएं और उनका भरोसा जीतें.

PM Modi: तीसरा टर्म सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा, भारत को विकसित बनाना है  तो BJP को 370 का माइलस्‍टोन पार करना ही होगा, राष्‍ट्रीय अधिवेशन में बोले  ...

पीएम ने कहा कि वह इस बार के चुनाव में बीजेपी 370 से ज़्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि वह सरकार का तीसरा टर्म सत्ताभोग के लिए नहीं, बल्कि भारत को विकसित बनाने के लिए मांग रहे हैं.

PM Narendra Modi address BJP national convention next 100 days to work with  new energy - India Hindi News - सत्ताभोग के लिए नहीं मांग रहा बीजेपी का  तीसरा कार्यकाल, अभी बहुत

उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में भारत पहले से भी कई गुना तेजी के साथ काम करते हुए विकसित होगा.

कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा,'देश को कांग्रेस से बचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जुटना होगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों की जमकर सराहना  की. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में देश ने आर्थिक विकास के नए आयाम छुए हैं.

नरेंद्र मोदी बोले- सत्ताभोग नहीं विकास के लिए चाहिए तीसरा टर्म,  कार्यकर्ताओं से कहा- कांग्रेस से देश को बचाएं - BBC News हिंदी

पीएम ने कहा, आज विकसित भारत का वादा करने से ये सारे राजनीतिक दल घबराते हैं, सिर्फ़ बीजेपी और एनडीए ने ही इसका सपना देखा है और हम 2047 तक इसे पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में 11वें से पांचवें नंबर पर ले आए और अब इसे तीसरे पायदान पर लेकर आएंगे.

You can share this post!

राम लला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होने पर शाह ने कांग्रेस को घेरा 

सुप्रीम फैसला; चंडीगढ़  मेयर चुनाव,आप  के उम्मीदवार कुलदीप कुमार विजयी 

Leave Comments