मोदी राज रामराज्य
भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद बैठक के पहले दिन दस साल की मोदी सरकार के शासन की तुलना रामराज्य से की.
पार्टी ने एक प्रस्ताव में कहा है कि मोदी सरकार का दस साल का शासनकाल रामराज्य की तरह है. ये 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने की राह की ओर ले जाएगा.
प्रस्ताव में कहा गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछला दस साल राम राज्य के आदर्शों को हासिल करने का गवाह रहा है. इस दौरान सबके लिए सुरक्षा, समृद्धि और खुशियों का सफर तय हुआ है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने पांच प्रण लिए हैं. देश ने खुद को गुलाम मानसिकता से दूर करने, अपनी विरासत पर गर्व करने, एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प करने, एकता दिखाने और ईमानदारी के साथ नागरिक कर्तव्य निभाने का संकल्प लिया है.
Leave Comments