Home / दिल्ली

मोदी राज   रामराज्य

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद बैठक के पहले दिन दस साल की मोदी सरकार के शासन की तुलना रामराज्य से की

मोदी राज   रामराज्य

 

 

BJP National Convention: Modi government will return to power for third  straight term in 2024

भारतीय जनता पार्टी  ने शनिवार को अपने दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद बैठक के पहले दिन दस साल की मोदी सरकार के शासन की तुलना रामराज्य से की.

BJP Adhiveshan: दिल्ली में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू, पहुंचे दिग्गज  नेता, देखिए वीडियो - BJP Adhiveshan two day National Council meet on Lok  Sabha Elections 2024 Read Latest Updates

पार्टी ने एक प्रस्ताव में कहा है कि मोदी सरकार का दस साल का शासनकाल रामराज्य की तरह है. ये 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने की राह की ओर ले जाएगा.

We fulfilled Ram Temple promise JP Nadda jai shri ramBJP national  convention Delhi pm modi Council 2024 lok sabha polls – India TV

प्रस्ताव में कहा गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछला दस साल राम राज्य के आदर्शों को हासिल करने का गवाह रहा है. इस दौरान सबके लिए सुरक्षा, समृद्धि और खुशियों का सफर तय हुआ है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने पांच प्रण लिए हैं. देश ने खुद को गुलाम मानसिकता से दूर करने, अपनी विरासत पर गर्व करने, एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प करने, एकता दिखाने और ईमानदारी के साथ नागरिक कर्तव्य निभाने का संकल्प लिया है.

 

You can share this post!

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गिरा पंडाल, कुछ लोगों के दबे होने  की आशंका

राम लला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होने पर शाह ने कांग्रेस को घेरा 

Leave Comments