Home / महाराष्ट्र

मुंबई ; अवैध प्रवासियों की  रिपोर्ट पर आदित्य ठाकरे ने गृह मंत्री को घेरा 

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस की ओर से जारी की गई रिपोर्ट पर आदित्य ठाकरे ने कहा, केंद्रीय मंत्री इस पर जवाब दें कि बांग्लादेश से लोग कैसे मुंबई में घुस आए

मुंबई ; अवैध प्रवासियों की  रिपोर्ट पर आदित्य ठाकरे ने गृह मंत्री को घेरा 

 

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस  की ओर से जारी की गई रिपोर्ट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, पहले तो इस पर गृह मंत्री का जवाब देना जरूरी है, देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है. केंद्रीय मंत्री इस पर जवाब दें कि बांग्लादेश से लोग कैसे मुंबई में घुस आए.हाल ही में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें यह दावा किया है कि मुंबई में अवैध प्रवासियों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसमें बांग्लादेश और म्यांमार से आए मुस्लिम शामिल हैं. इसकी वजह से मुंबई में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक तौर पर असर पड़ रहा है.

आदित्य ठाकरे ने कहा, टिस की रिपोर्ट ने हमारे देश के जवानों पर आरोप लगाए हैं उन पर गृह मंत्री को जवाब देना चाहिए. ये रिपोर्ट ऐसे समय पर आई है जिसको लेकर संदेह जताया जा रहा है. ये पहले बताएं कि क्या ये केंद्र सरकार की नाकामी के परिणाम हैं?

You can share this post!

हेलिकॉप्टर और बैग की तलाशी पर भड़के उद्धव ठाकरे, चुनाव आयोग ने कहा-नड्डा और शाह की भी हुई थी जांच

कांग्रेस ने संविधान से की छेड़छाड़; गडकरी 

Leave Comments