Home / महाराष्ट्र

हेलिकॉप्टर और बैग की तलाशी पर भड़के उद्धव ठाकरे, चुनाव आयोग ने कहा-नड्डा और शाह की भी हुई थी जांच

उद्धव ठाकरे ने उठाया सवाल-क्या प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह की भी होती है तलाशी

मुंबई। महाराष्ट्र में हेलिकॉप्टर और बैग की तलाशी पर शिवसेना यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे भड़क गए हैं। सोमवार के बाद मंगलवार को भी उद्धव के साथ यही हुआ। इसके बाद उन्होंने सवाल उठाया कि क्या चुनाव अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के सामान की भी जांच करेंगे? इस पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और गृह मंत्री अमित शाह की भी जांच हो चुकी है।

उद्धव  ठाकरे जब सोमवार को यवतमाल पहुंचे तो सरकारी अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की। इसके बाद मंगलवार को जब शोलापुर पहुंचे तब भी उनके हेलिकॉप्टर और बैग की जांच की गई।  राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चुनावी राज्य महाराष्ट्र, झारखंड इससे पहले हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में उन्होंने हमारे सामान, हेलीकॉप्टर, प्राइवेट जेट और कार सबकी जांच की। इससे हमें कोई तकलीफ नहीं है, अगर आप यह काम निष्पक्ष तरीके से करें। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में जिस क्षेत्र में एकनाथ शिंदे, अजीत पवार रहे, वहां पर 25-25 करोड़ रुपये तक पहुंच गए। लोकसभा चुनाव के दौरान भी हेलिकॉप्टर से 20 बैग उतरे। राउत ने कहा कि आप हमारा सामान चेक कीजिए, लेकिन देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हेलीकॉप्टर और उनकी गाड़ियों के काफिले को रोककर जांच करते हो क्या? उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में पैसों का जिस तरीके से डिस्ट्रीब्यूशन चल रहा है, चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक को यह नहीं दिख रहा है क्या?

किरीट सोमैया का पलटवार

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने ठाकरे की नराजगी पर टिप्पणी की है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने 17 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के दौरान एकनाथ शिंदे का हेलिकॉप्टर और सामान चेक किया था। इसके बाद पांच नवंबर को देवेंद्र फडणवीस का सामान कोल्हापुर में चेक किया गया, लेकिन, तब इन दोनों ने कोई भी आपत्ति जाहिर नहीं की थी। आज जब उद्धव ठाकरे का सामान चेक किया गया है, तो वो हंगामा कर रहे हैं।

चुनाव आयोग ने भी दिया जवाब

उद्धव ठाकरे के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान सत्ताधारी दल के प्रमुख नेताओं के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई थी। 24 अप्रैल 2024 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हेलिकॉप्टर की तलाशी बिहार के भागलपुर में की गई थी। इसी तरह 21 अप्रैल 2024 को बिहार के कटिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई थी।

You can share this post!

मोदी चाहते हैं  देश की विविधता समाप्त  हो जाए; ओवैसी 

मुंबई ; अवैध प्रवासियों की  रिपोर्ट पर आदित्य ठाकरे ने गृह मंत्री को घेरा 

Leave Comments