Home / दिल्ली

राज्यसभा चुनाव का बजा बिगुल, 15 राज्यों में  56 सीटों के लिए 27 फ़रवरी को चुनाव

राज्यसभा के 56 सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में पूरा हो रहा है. 15 राज्यों में 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होंगे

राज्यसभा चुनाव का बजा बिगुल, 15 राज्यों में  56 सीटों के लिए 27 फ़रवरी को चुनाव

चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 56 सीटों पर की राज्यसभा चुनाव की घोषणा, 27 को  मतदान - द तथ्य

राज्यसभा चुनाव का  बिगुल बज गया  है  | राज्यसभा के 56 सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में पूरा हो रहा है. 15 राज्यों में  56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होंगे. निर्वाचन आयोग ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 27 फरवरी को सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे  मतों की गणना होगी.निर्वाचन आयोग के   शेड्यूल के अनुसार ८  फरवरी को अधिसूचना जारी होगी, 15 फरवरी तक नामांकन और 20 फरवरी तक नाम वापस लिया जा सकता है.

राज्यसभा चुनाव 2024:: 15 राज्यों में 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा, 27  फरवरी को 56 सीटों पर होगा मतदान - Mission Sandesh

जिन 56 सीटों पर चुनाव होना है उनमें मध्य प्रदेश की ५ ,बिहार की ६ , छत्तीसगढ़ की १ , आंध्र प्रदेश की ३ , हिमाचल प्रदेश की १ , गुजरात की ४ , हरियाणा की १ , कर्नाटक की ४ , महाराष्ट्र की ६ , उत्तर प्रदेश की  10, उत्तराखंड की  १ , पश्चिम बंगाल की  ५ , ओडिशा की  ३ , राजस्थान की ३  और तेलंगाना की ३  सीटें शामिल हैं.

You can share this post!

चरमपंथी संगठन सिमी पर लगा  प्रतिबंध पांच साल और  बढ़ाया

सरकार ने राम मंदिर बना कर सदियों का इंतज़ार ख़त्म किया,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 

Leave Comments