राज्यसभा चुनाव का बजा बिगुल, 15 राज्यों में 56 सीटों के लिए 27 फ़रवरी को चुनाव
राज्यसभा के 56 सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में पूरा हो रहा है. 15 राज्यों में 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होंगे
- Published On :
30-Jan-2024
(Updated On : 30-Jan-2024 03:16 pm )
राज्यसभा चुनाव का बजा बिगुल, 15 राज्यों में 56 सीटों के लिए 27 फ़रवरी को चुनाव
राज्यसभा चुनाव का बिगुल बज गया है | राज्यसभा के 56 सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में पूरा हो रहा है. 15 राज्यों में 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होंगे. निर्वाचन आयोग ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 27 फरवरी को सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे मतों की गणना होगी.निर्वाचन आयोग के शेड्यूल के अनुसार ८ फरवरी को अधिसूचना जारी होगी, 15 फरवरी तक नामांकन और 20 फरवरी तक नाम वापस लिया जा सकता है.
जिन 56 सीटों पर चुनाव होना है उनमें मध्य प्रदेश की ५ ,बिहार की ६ , छत्तीसगढ़ की १ , आंध्र प्रदेश की ३ , हिमाचल प्रदेश की १ , गुजरात की ४ , हरियाणा की १ , कर्नाटक की ४ , महाराष्ट्र की ६ , उत्तर प्रदेश की 10, उत्तराखंड की १ , पश्चिम बंगाल की ५ , ओडिशा की ३ , राजस्थान की ३ और तेलंगाना की ३ सीटें शामिल हैं.
Next article
सरकार ने राम मंदिर बना कर सदियों का इंतज़ार ख़त्म किया,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
Leave Comments