Home / दिल्ली

चरमपंथी संगठन सिमी पर लगा  प्रतिबंध पांच साल और  बढ़ाया

केंद्र सरकार ने चरमपंथी संगठन सिमी पर लगा  प्रतिबंध  एक बार फिर पांच साल के लिए बढ़ा दिया है.

 चरमपंथी संगठन सिमी पर लगा  प्रतिबंध पांच साल और  बढ़ाया

केंद्र सरकार ने चरमपंथी संगठन सिमी पर लगा  प्रतिबंध  एक बार फिर पांच साल के लिए बढ़ा दिया है.

Ban on SIMI extended for 5 years, Amit Shah says 'group involved in  fomenting terrorism…' | Mint

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने  ट्वीट कर ये  जानकारी दी है.इसके अनुसार, सिमी को यूएपीए के तहत अगले पांच साल के लिए ग़ैरक़ानूनी संगठन  घोषित किया गया  है.गृह मंत्रालय के अनुसार, सिमी को  शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में  लिप्त पाया गया. इससे देश की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को खतरा है.

 

Govt extends ban on terror group SIMI for 5 years - Rediff.com

गौरतलब है कि सिमी की स्थापना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अप्रैल 1977 में हुई थी.  इस की गतिविधियों को देश के लिए खतरनाक मानते हुए 2001 में प्रतिबंध लगा दिया गया था. 2008 में कुछ समय के लिए  प्रतिबंध हटा  था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर लगे प्रतिबंध को जल्द ही बहाल करने का आदेश दिया था.

 

 

You can share this post!

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय  की टीम

राज्यसभा चुनाव का बजा बिगुल, 15 राज्यों में  56 सीटों के लिए 27 फ़रवरी को चुनाव

Leave Comments