झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो सकती है पूछताछ
- Published On :
29-Jan-2024
(Updated On : 29-Jan-2024 12:10 pm )
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो सकती है पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय की टीम सोमवार सुबह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली निवास पर पहुंची. ईडी के अधिकारी सीएम सोरेन से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर सकते हैं

इससे पहले ईडी ने 20 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोरेन का बयान उनके आवास पर दर्ज किया था. इसके बाद आगे की पूछताछ के लिए फिर समन जारी किया गया था | एजेंसी के अनुसार झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व में अवैध परिवर्तन के एक बड़े गिरोह से संबंधित मामले में जांच है. इससे पहले ईडी ने लैंड डील स्कैम में 29 से 31 जनवरी के बीच हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए समय मांगा था.

ईडी की ओर से 22 जनवरी को समन भेजकर सोरेन से 25 जनवरी 2024 तक 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ का समय और स्थान तय करने को कहा था . इसके बाद सोरेन रविवार को ही झारखंड से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. अब सोमवार को ईडी की टीम दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंची .
Previous article
अरविंद केजरीवाल ने लगाया बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप
Next article
चरमपंथी संगठन सिमी पर लगा प्रतिबंध पांच साल और बढ़ाया
Leave Comments