Home / दिल्ली

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय  की टीम

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो सकती है पूछताछ

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय  की टीम, मनी लॉन्ड्रिंग  मामले में हो सकती है पूछताछ   

Land scam: Enforcement Directorate team at Hemant Soren's Delhi home after  he skips summons 9 times - India Today

प्रवर्तन निदेशालय  की टीम सोमवार सुबह झारखंड  के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  के दिल्ली निवास पर   पहुंची. ईडी के अधिकारी सीएम सोरेन से मनी लॉन्ड्रिंग  मामले  में पूछताछ कर सकते हैं 

Land scam case: ED teams reach at Jharkhand CM Hemant Soren's residence to  question him | Mint

इससे पहले  ईडी ने 20 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में  सोरेन का बयान उनके आवास पर दर्ज किया था. इसके बाद  आगे की पूछताछ के लिए  फिर  समन जारी किया गया था |   एजेंसी के अनुसार झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व में अवैध परिवर्तन के एक बड़े गिरोह से संबंधित मामले में जांच है. इससे पहले ईडी ने लैंड डील स्कैम में 29 से 31 जनवरी के बीच हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए समय मांगा था.

Hemant Soren | Enforcement Directorate team reaches Jharkhand chief  minister Hemant Soren's house in Delhi - Telegraph India

ईडी की ओर से 22 जनवरी को समन भेजकर  सोरेन से 25 जनवरी 2024 तक  27  से 31 जनवरी के बीच पूछताछ का  समय और स्थान तय करने को कहा था . इसके बाद  सोरेन रविवार को ही झारखंड से  दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. अब सोमवार को ईडी की टीम दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंची .

You can share this post!

अरविंद केजरीवाल ने लगाया  बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप 

चरमपंथी संगठन सिमी पर लगा  प्रतिबंध पांच साल और  बढ़ाया

Leave Comments