Home / विदेश

शी जिनपिंग  का नरम रूख , ट्रंप के साथ मिल कर करेंगे काम;बाइडन से बोले  शी

ट्रम्प के कड़े रूख के बावजूद  चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नरम रवैया अख्तियार किया है 

शी जिनपिंग  का नरम रूख , ट्रंप के साथ मिल कर करेंगे काम;बाइडन से बोले  शी

 

अमेरिकी के नए चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चीन को लेकर हमेशा से कड़ा रूख रहा है ट्रंप ने पूर्व में कह भी चुके हैं  कि  वे चीनी आयात पर 60 फीसदी तक का टैक्स बढ़ा देंगे. ट्रंप चीन को अमेरिका का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी भी बता  चुके हैं ट्रम्प के कड़े रूख के बावजूद  चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नरम रवैया अख्तियार किया है 

 चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की   पेरू में वार्षिक एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग एपेक शिखर सम्मेलन में जो बाइडन से हुई   मुलाकात में इसके संकेत भी दिए .शी जिनपिंग ने जो बाइडन के साथ हुई मुलाकात में नए चुने गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिलकर काम करने की बात कही है.

मुलाकात के दौरान शी जिनपिंग ने, बाइडन के कार्यकाल के दौरान अमेरिका और चीन के बीच संबंधों में आए उतार-चढ़ाव की बात को भी स्वीकार किया.

शी जिनपिंग और जो बाइडन ने व्यापार और ताइवान के मुद्दे पर तनाव कम करने को लेकर भी चर्चा की.

वहीं यह भी खबरें आ रहीं है कि ट्रंप के कार्यकाल में  चीन और अमेरिका के रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है.हालाँकि देखने वाली बात ये होगी कि  शी जिनपिंग के नरम रूख पर ट्रम्प का रूख क्या होगा 

You can share this post!

इजराइल;  नेतन्याहू के घर पर फिर हुआ हमला,दागे बम  

हसीना पर संकट, बांग्लादेश ने दोहराई उन्हें वापस भेजने की मांग 

Leave Comments