Home / विदेश

हसीना पर संकट, बांग्लादेश ने दोहराई उन्हें वापस भेजने की मांग 

निर्वासित जीवन जी रहीं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर संकट कायम है  बांग्लादेश की  अंतरिम सरकार का उनके खिलाफ  कड़ा रूख बरकरार है

हसीना पर संकट, बांग्लादेश ने दोहराई उन्हें वापस भेजने की मांग 

 

निर्वासित जीवन जी रहीं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर संकट कायम है  बांग्लादेश की  अंतरिम सरकार का उनके खिलाफ  कड़ा रूख बरकरार है बांग्लादेश की  अंतरिम सरकार  के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने एक बार फिर कहा कि वे  भारत से शेख हसीना को बांग्लादेश भेजने की मांग करेंगे. गौरतलब है कि आरक्षण को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के  बाद ना सिर्फ  शेख हसीना की  सरकार के गिर गई थी बल्कि शेख हसीना को देश छोड़कर भारत आना पड़ा था .

 

बांग्लादेश में  गत आठ अगस्त से अंतरिम सरकार चल रही है जिसका नेतृत्व मुहम्मद यूनुस कर रहे हैं. हाल ही में बांग्लादेश की तरफ से ये आपत्ति भी आई थी कि शेख हसीना अक्सर राजनीतिक बयानबाजी करती  हैं.बांग्लादेश ने  इस बारे में भारतीय उच्चायुक्त और भारत सरकार को सूचित करते हुए कहा था कि  बांग्लादेश भारत में रह रहीं शेख हसीना के राजनीतिक बयान देने के पक्ष में नहीं है.

You can share this post!

शी जिनपिंग  का नरम रूख , ट्रंप के साथ मिल कर करेंगे काम;बाइडन से बोले  शी

यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल नहीं देने के फैसले पर कायम  जर्मनी

Leave Comments