Home / विदेश

इजराइल;  नेतन्याहू के घर पर फिर हुआ हमला,दागे बम  

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू  भी विरोधियों और हिजबुल्लाह के निशाने पर है यही वजह है कि नेतन्याहू के घर पर दोबारा हमला हुआ है

इजराइल;  नेतन्याहू के घर पर फिर हुआ हमला,दागे बम  

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू  भी विरोधियों और हिजबुल्लाह के निशाने पर है यही वजह है कि नेतन्याहू के घर पर दोबारा हमला हुआ है पश्चिम एशिया में जारी घमासान  के बीच इजराइल  के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर फिर बम दागे गए । जानकारी के मुताबिक, उत्तरी इजराइल के  शहर कैसरिया में नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लैश बम दागे गए जो  घर के बाहर बगीचे में ही गिर गए। पुलिस ने बताया कि घर पर कोई मौजूद नहीं था। फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

इससे पहले 19 अक्टूबर को भी इसी घर  को निशाना बनाया गया था। तब इस पर ड्रोन हमला किया गया था । इसकी जिम्मेदारी  हिजबुल्ला ने ली थी। तब नेतन्याहू ने हिजबुल्ला पर उनकी और पत्नी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। 

You can share this post!

यूक्रेन पर रूस का बड़ा  हमला , पोलैंड ने की  तैयारी

शी जिनपिंग  का नरम रूख , ट्रंप के साथ मिल कर करेंगे काम;बाइडन से बोले  शी

Leave Comments