Published On :
28-Aug-2024
(Updated On : 28-Aug-2024 10:47 am )
Article By : Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
यूक्रेन ने रूस पर किया ड्रोन हमला तो रूस ने भी मिसाइल और ड्रोन से दिया जवाब
लाख कोशिश के बावजूद रूस और यूक्रेन में युद्ध के हालत संभलने के बजाए बिगड़ते जा रहे है यूक्रेन ने सोमवार को रूस में कई ड्रोन हमले किए. इससे दो प्रमुख शहरों में कई घरों को नुकसान पहुँचा, रूसी मीडिया ने जानकारी दी है कि यूक्रेनी ड्रोन रूस के एंगेल्स शहर में एक एयरबेस को निशाना बना रहे थे. इन्हें रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने रोकने की कोशिश की.इसी दौरान एक ड्रोन सारातोव में ऊँची इमारत से टकराया, जबकि दूसरा एंगेल्स की एक इमारत की छत से टकराया. इमारतों के मलबे से कई गाड़ियों को नुकसान पहुँचा है.किसी की मौत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.टेलिग्राम चैनल माश पर क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों और एक घर की छत के वीडियो भी जारी किए गए हैं. ड्रोन दो ही थे या इससे ज़्यादा इसका पता नहीं चल सका है. सारातोव क्षेत्र के गवर्नर रोमन बुसारगिन ने इस घटना की पुष्टि की है.
वहींरूस ने भी यूक्रेन पर सोमवार की सुबह मिसाइल और ड्रोन से कई हमले किए इसको लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने हमले के लिए 100 से ज्यादा मिसाइल और 100 ड्रोन इस्तेमाल किए हैं. ये हमले कीएव, खारकीव, ओडेसा और पश्चिमी एरिया पर किए गए हैं.यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शमीहाल ने बताया है कि हमले में देश के एनर्जी इंस्ट्राफक्चर को निशाना बनाया गया है. इसको देखते हुए एयर रेड अलर्ट जारी किया गया है.यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूस लगातार हवाई हमले कर रहा है. ड्रोन अभी भी हमारे क्षेत्र में हैं.
Leave Comments