Home / विदेश

मार्क जकरबर्ग का पत्र;  बाइडन प्रशासन ने बनाया  कंटेंट  हटाने के लिए दबाव 

मार्क जकरबर्ग ने कहा कि बाइडन प्रशासन ने कोविड से संबंधित पोस्ट को सेंसर करने का दबाव बनाया था

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

मार्क जकरबर्ग का पत्र;  बाइडन प्रशासन ने बनाया  कंटेंट  हटाने के लिए दबाव 

मेटा के मालिक मार्क जकरबर्ग ने कहा कि बाइडन प्रशासन ने कोविड से संबंधित पोस्ट को सेंसर  करने का दबाव बनाया था.मार्क जकरबर्ग ने अमेरिकी सदन की न्यायिक समिति को एक पत्र लिखा है.उन्होंने कहा, 2021 में व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों ने महीनों तक बार-बार हम पर कोविड-19 संबंधित कंटेंट  को सेंसर करने का दबाव डाला. इसमें कटाक्ष और व्यंग्य से संबंधित कंटेंट  भी शामिल थे. जब हम इससे सहमत नहीं हुए तो हमारी टीमों के प्रति निराशा व्यक्त की गई.

बायडेन प्रशासन सोशल मीडिया पर लगा था सेंसरशिप, मार्क जुकरबर्ग का खुलासा | Mark  Zuckerberg says Meta was pressurized by Biden administration during Covid  pandemic

मार्क जकरबर्ग ने पत्र में कहा, मेरा मानना है कि सरकार की तरफ से बनाया गया दबाव गलत था और मुझे अफसोस है कि हम इस पर अधिक मुखर नहीं थे. मुझे लगता है कि हमें किसी प्रशासन के दबाव में आकर अपने कंटेंट  के मानदंडों के साथ समझौता नहीं करना चाहिए था. 

 

 

 

You can share this post!

यूक्रेन ने रूस पर किया  ड्रोन हमला तो रूस ने भी मिसाइल और  ड्रोन से दिया  जवाब 

कनाडा ने दिया चीन को झटका; चीन  निर्मित ईवी के आयात पर लगाया 100 फीसदी शुल्क  

Leave Comments