Article By :
Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
मेटा के मालिक मार्क जकरबर्ग ने कहा कि बाइडन प्रशासन ने कोविड से संबंधित पोस्ट को सेंसर करने का दबाव बनाया था.मार्क जकरबर्ग ने अमेरिकी सदन की न्यायिक समिति को एक पत्र लिखा है.उन्होंने कहा, 2021 में व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों ने महीनों तक बार-बार हम पर कोविड-19 संबंधित कंटेंट को सेंसर करने का दबाव डाला. इसमें कटाक्ष और व्यंग्य से संबंधित कंटेंट भी शामिल थे. जब हम इससे सहमत नहीं हुए तो हमारी टीमों के प्रति निराशा व्यक्त की गई.
मार्क जकरबर्ग ने पत्र में कहा, मेरा मानना है कि सरकार की तरफ से बनाया गया दबाव गलत था और मुझे अफसोस है कि हम इस पर अधिक मुखर नहीं थे. मुझे लगता है कि हमें किसी प्रशासन के दबाव में आकर अपने कंटेंट के मानदंडों के साथ समझौता नहीं करना चाहिए था.
Leave Comments