Home / विदेश

पाकिस्तान; बलूचिस्तान में बस से उतार कर 22 यात्रियों को गोली मारी

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बस से यात्रा कर रहे 22 लोगों की बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

पाकिस्तान; बलूचिस्तान में बस से उतार कर 22 यात्रियों को गोली मारी

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बस से यात्रा कर रहे 22 लोगों की बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ये सभी लोग पंजाब प्रांत से थे. घटना  पुलिस के नियंत्रण वाले इलाके में हुई है.जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने पंजाब और बलूचिस्तान के बीच चल रहे ट्रकों और बसों को रोका. इसके बाद यात्रियों को नीचे उतारा. उनके पहचान पत्र चेक किए और जो बलूच  नहीं थे, उन पर गोलियां चला दीं.

क्यों पंजाबियों पर बलूचिस्तान में होते रहे हैं हमले? जानिए आज़ादी की लड़ाई  से अबतक का क्या है इतिहास | Jansatta

चरमपंथी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमलों की जिम्मेदारी ली है और कहा कि उसने विभिन्न क्षेत्रों से उन सड़कों को ब्लॉक कर दिया है, जहां से प्रांत में प्रवेश किया जा सकता है.खबरें आईं कि बलूचिस्तान के विभिन्न इलाकों में हाईवे पर हथियारबंद लोगों की मौजूदगी के कारण यातायात रोक दिया गया.जिन यात्रियों को मारा गया है, वे पंजाब प्रांत से बलूचिस्तान आ रहे थे.सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, बंदूकधारियों ने कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया है. बीते 24 घंटे में बलूच लिबरेशन आर्मी ने कई सरकारी इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया है.

असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि गोलीबारी की घटना में पांच लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

You can share this post!

पाकिस्तानः हादसों में 30 से अधिक लोगों की मौत

यूक्रेन ने रूस पर किया  ड्रोन हमला तो रूस ने भी मिसाइल और  ड्रोन से दिया  जवाब 

Leave Comments