Home / विदेश

ट्रंप-जेलेंस्की विवाद: शांति वार्ता के बाद बढ़ा तनाव

यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका-रूस वार्ता से उठा नया विवाद

ट्रंप-जेलेंस्की विवाद: शांति वार्ता के बाद बढ़ा तनाव

 

सऊदी अरब में हाल ही में अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन युद्ध को खत्म करने को लेकर शांति वार्ता हुई। लेकिन इस बैठक में यूक्रेन को आमंत्रित नहीं किया गया, जिससे राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की नाराज दिखे। उन्होंने कहा, "हम पारदर्शिता चाहते हैं ताकि कोई पीठ पीछे कुछ न तय करे।

 ट्रंप ने जेलेंस्की को बताया ‘बिना चुनाव वाला तानाशाह’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ज़ेलेंस्की को ‘बिना चुनाव वाला तानाशाह’ करार दिया। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि ज़ेलेंस्की की लोकप्रियता मात्र 4% रह गई है।

जेलेंस्की की प्रतिक्रिया: ‘ट्रंप ग़लत सूचनाओं की दुनिया में’

ट्रंप के इस बयान पर जेलेंस्की ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप का सम्मान करता हूँ, लेकिन वे ग़लत सूचनाओं की दुनिया में हैं।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रूस यूक्रेन के बारे में झूठी जानकारी फैला रहा है।

 मार्शल लॉ के चलते चुनाव नहीं हुए

यूक्रेन में 2022 में रूस के हमले के बाद से मार्शल लॉ लगा हुआ है, जिसके कारण वहां राष्ट्रपति चुनाव नहीं हो सके। जेलेंस्की का कार्यकाल मई 2024 में खत्म होना था, लेकिन युद्ध के हालातों में वे अभी भी पद पर बने हुए हैं।

 यूरोपीय नेताओं ने ट्रंप की निंदा की

ट्रंप के बयान पर यूरोप के कई नेताओं ने नाराजगी जताई:
जर्मनी: चांसलर ओलाफ़ शॉल्त्स ने इसे ज़ेलेंस्की की लोकतांत्रिक वैधता के लिए "खतरनाक और गलत" बताया।
ब्रिटेन: प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने ज़ेलेंस्की से फोन पर बात कर समर्थन जताया।
स्वीडन: प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्शन ने भी ट्रंप के बयान की निंदा की।

 व्हाइट हाउस का बयान

अमेरिकी प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि ट्रंप ने यह टिप्पणी जेलेंस्की के उस बयान के जवाब में दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि रूस गलत सूचनाएं फैला रहा है।

यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका, रूस और यूरोपीय देशों के बीच बढ़ते विवाद के बीच अब ज़ेलेंस्की और ट्रंप की तीखी बयानबाज़ी ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नया भूचाल ला दिया है। 

 

You can share this post!

ट्रंप का बड़ा ऐलान: अमेरिका लगाएगा ‘जवाबी टैरिफ’, सभी देशों को मिलेगा बराबर जवाब

पनामा में फंसे 300 प्रवासी: निर्वासन, अनिश्चितता और मदद की गुहार

Leave Comments