ट्रंप का नया टैरिफ प्लान:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापारिक नीतियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने घोषणा की है कि अमेरिका अब ‘रेसिप्रोकल टैरिफ़’ (जवाबी शुल्क) लगाएगा। यानी जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ़ लगाएगा, अमेरिका भी उस पर उतना ही शुल्क वसूलेगा – ना कम, ना ज्यादा
ट्रंप का बयान:
ट्रंप ने एक्स पर लिखा –मैंने यह तय किया है कि व्यापार में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हम रेसिप्रोकल टैरिफ़ लागू करेंगे। अगर कोई देश हमारे उत्पादों पर ज्यादा शुल्क लगाता है, तो हम भी उस पर उतना ही शुल्क लगाएंगे।"
सभी के लिए होगा न्यायसंगत!
ट्रंप ने कहा कि यह नीति निष्पक्ष होगी और कोई भी देश इसकी शिकायत नहीं कर सकेगा। यदि किसी देश को लगता है कि अमेरिका अधिक टैरिफ़ लगा रहा है, तो उसे अपने टैरिफ़ कम करने होंगे।
मेड इन USA' पर नहीं लगेगा कोई टैक्स
ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई उत्पाद अमेरिका में निर्मित होता है, तो उस पर किसी भी प्रकार का टैरिफ़ नहीं लगाया जाएगा।
13 फरवरी को हुए थे हस्ताक्षर!
ट्रंप ने 13 फरवरी को एक आधिकारिक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसमें ‘रेसिप्रोकल टैरिफ़’ नीति को लागू करने की योजना तैयार करने का आदेश दिया गया था।
व्हाइट हाउस का बयान:
व्हाइट हाउस ने इस फैसले पर कहा –राष्ट्रपति ट्रंप निष्पक्ष, मुक्त और पारस्परिक व्यापार के लिए प्रतिबद्ध हैं। अमेरिका अब उन देशों को बर्दाश्त नहीं करेगा जो अमेरिकी उत्पादों पर ज्यादा शुल्क लगाते हैं, जबकि अपने बाजारों को हमारे लिए बंद रखते हैं।"
क्या होगा असर?
कई देशों की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ सकता है।
वैश्विक व्यापारिक रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है।
अमेरिकी उत्पादकों और कंपनियों को फायदा मिल सकता है।
ट्रंप का सख्त संदेश:
"अमेरिका अब अपने व्यापारिक हितों से समझौता नहीं करेगा। अगर आप हम पर ज्यादा टैक्स लगाते हैं, तो तैयार रहें – हम भी वही करेंगे!"
Leave Comments