Home / विदेश

पूर्ण सूर्य ग्रहण:  पूरे महाद्वीप पर छा गया अंधेरा

सूर्य ग्रहण भारत में तो नहीं दिखा मगर मैक्सिको, अमेरिका और कनाडा में लाखों लोगों ने इस नज़ारे का लुत्फ़ उठाया.

पूर्ण सूर्य ग्रहण:  पूरे महाद्वीप पर छा गया अंधेरा

 

सूरज और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा जब आ जाता है तो ये सूर्यग्रहण कहलाता है. सोमवार रात को लाखों लोगों ने  पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा  सूर्य ग्रहण भारत में तो नहीं दिखा मगर मैक्सिको, अमेरिका और कनाडा में लाखों लोगों ने इस नज़ारे का लुत्फ़ उठाया.

Total Solar Eclipse 2024 Surya Grahan Live Timing Where And How To Watch It  Explain Surya Grahan News Update - Amar Ujala Hindi News Live - Solar  Eclipse 2024:आज धरती पर छा

ये ग्रहण पूरे उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में फैला रहा.ये मैक्सिको के समुद्र तट से शुरू होकर कनाडा के न्यूफाउंडलैंड पर खत्म हुआ. ग्रहण का जबरदस्त असर नियाग्रा फॉल्स के बादलों पर भी छाया रहा.जिन लोगों ने सूर्य ग्रहण को साक्षात देखा, वो इसे हैरत भरी नज़रों से देख रहे थे.

यूं तो भारत में ये ग्रहण देखा नहीं गया मगर कुछ लोगों ने ऑनलाइन इस खगोलीय घटना को देखा.

You can share this post!

म्यांमार-थाईलैंड की सीमा से लगे शहर पर विद्रोहियों का कब्जा

भारत और  पाकिस्तान  बातचीत के जरिए समाधान निकालें ;अमेरिका

Leave Comments