म्यांमार-थाईलैंड की सीमा से लगे शहर पर विद्रोहियों का कब्जा
थाईलैंड से लगती म्यांमार की पूर्वी सीमा पर स्थित शहर म्यावड्डी की रक्षा के लिए तैनात सैकड़ों सैनिक अब सरेंडर करने को तैयार हो गए हैं
- Published On :
08-Apr-2024
(Updated On : 10-Apr-2024 12:53 pm )
म्यांमार-थाईलैंड की सीमा से लगे शहर पर विद्रोहियों का कब्जा
तीन साल पहले म्यांमार की सत्ता पर कब्ज़ा करने वाले सैन्य शासन को एक और बड़ी हार का सामना करना पड़ा है.थाईलैंड से लगती म्यांमार की पूर्वी सीमा पर स्थित शहर म्यावड्डी की रक्षा के लिए तैनात सैकड़ों सैनिक अब सरेंडर करने को तैयार हो गए हैं.ये सैनिक हफ़्तों से कैरेन विद्रोही और म्यांमार में तख्तापलट विरोधी अन्य संगठनों से लड़ रहे थे.

म्यावड्डी का महत्व इस बात से लगाया जा सकता है कि थाईलैंड के साथ म्यांमार का अधिकांश स्थलीय व्यापार इसी शहर से होकर गुजरता है.कैरेन नेशनल यूनियन ने शुक्रवार को एलान किया कि उसने म्यावड्डी से लगभग 10 किमी पश्चिम में थंगान्यिनौंग शहर में मौजूद सेना के एक बटालियन का सरेंडर करवा लिया है.इस संगठन ने अपने उत्साहित लड़ाकों का एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में लड़ाके अपने कब्ज़े में लिए गए हथियारों का बड़ा जखीरा दिखा रहे थे.
Next article
पूर्ण सूर्य ग्रहण: पूरे महाद्वीप पर छा गया अंधेरा
Leave Comments