Home / विदेश

भारत और  पाकिस्तान  बातचीत के जरिए समाधान निकालें ;अमेरिका

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा- कि दोनों देश मामले को बढ़ाने से बचें और बातचीत के जरिए समाधान निकालें

भारत और  पाकिस्तान  बातचीत के जरिए समाधान निकालें ;अमेरिका

 

 हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें दावा किया गया था कि भारत ने पाकिस्तान  में 10 कथित आतंकवादियों की हत्या कराई.इस रिपोर्ट को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर पड़ोसी देश में रहकर कोई भारत को अस्थिर करने की कोशिश करेगा तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे.

मैथ्यू मिलर ने कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच ''सार्थक और शांतिपूर्ण  सबंध'''' चाहता अमेरिका - us wants meaningful and peaceful relations between  india pakistan-mobile

इस पूरे मामले पर अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से पूछा गया कि अमेरिका इसे कैसे देखता है.इसके जवाब में उन्होंने कहा- हम इसे लेकर आई मीडिया रिपोर्ट को फॉलो कर रहे हैं. जो आरोप रिपोर्ट में लगाए गए हैं उसे लेकर हम कुछ नहीं कहना चाहते हैं. हम चाहेंगे कि दोनों देश मामले को बढ़ाने से बचें और बातचीत के जरिए समाधान निकालें.4 अप्रैल को ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने एक रिपोर्ट छापी थी जिसमें दावा किया गया कि भारत सरकार अपनी व्यापक रणनीति के तहत पाकिस्तान में रह रहे कथित आतंकवादियों की हत्या कराई है.अखबार का कहना था कि उसे भारत और पाकिस्तान के इंटेलिजेंस अधिकारियों से बातचीत में ये जानकारी मिली है.

 

You can share this post!

पूर्ण सूर्य ग्रहण:  पूरे महाद्वीप पर छा गया अंधेरा

मालदीव; पूर्व मंत्री को भारत को लेकर एक बार फिर मांगनी पड़ी माफ़ी

Leave Comments