Home / विदेश

पाकिस्तानः हादसों में 30 से अधिक लोगों की मौत

पाकिस्तान में अलग अलग हादसों में ३० से अधिक लोगों की मौत हो गई

पाकिस्तानः हादसों में 30 से अधिक लोगों की मौत

उत्तरी पाकिस्तान में एक बस के खाई में गिर जाने से  23 लोगों की मौत हुई है.घटना पाकिस्तान के  कश्मीर और पंजाब प्रांत के बॉर्डर पर स्थित आजाद पत्तन कस्बे के पास हुईसूत्रों के मुताबिक बस में ड्राइवर समेत 23 लोग सवार थे, जिनमें 19 पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल था.

Pakistan Bus Accident: भीषण हादसा... शिया तीर्थयात्रियों से भरी बस हुई  दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 30 से ज्यादा यात्रियों की मौत |

दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान में हुई एक अन्य दुर्घटना में ईरान से धार्मिक यात्रा करके लौट रहे 12 लोगों की मकरान तटीय हाइवे पर हुए हादसे में मौत हो गई.

इस घटना में बस के ब्रेक फेल होने से  बस पलट गई.

You can share this post!

इजराइल ने किया लेबनान पर हमला, 

पाकिस्तान; बलूचिस्तान में बस से उतार कर 22 यात्रियों को गोली मारी

Leave Comments