Home / विदेश

इजराइल ने किया लेबनान पर हमला, 

इजराइली सेना ने कहा है कि उनके लड़ाकू विमानों ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है

इजराइल ने किया लेबनान पर हमला, 

 

इजराइली सेना ने कहा है कि उनके लड़ाकू विमानों ने  लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है  हिजबुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट दागने की गतिविधियों का पता लगने के बाद यह कदम उठाया गया है.इजराइली डिफेन्स  फाॅर्स  के प्रवक्ता डैनियल हगारी का कहना है कि  हमने  अपनी आत्मरक्षा में लेबनान पर हमला किया है.'इजराइल ने यह भी कहा है कि लेबनान में हमला करने से पहले आम लोगों को तुरंत ही हिजबुल्लाह के इलाकों  को छोड़ने की चेतावनी दे दी गई थी.

आम नागरिकों पर हमले की साजिश... खतरे को भांप इजराइल ने लेबनान में कर दी एयर  स्ट्राइक, निशाने पर हिजबुल्लाह - Hindi News | Israel staging airstrikes  inside Lebanon ...

लगभग तीन दिन पहले भी इजराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के 10 ठिकानों को निशाना बनाया था.

इसराइली लड़ाकू विमानों ने लेबनान के अंदर हथियार डिपो और मिलिट्री बिल्डिंग्स को निशाना बनाया था.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना था कि हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई थी वहीं 30 लोग घायल हुए हैं.

वहीं हिजबुल्लाह ने इन हमलों के जवाब में गोलान हाइट्स के इलाके  में 50 से भी ज्यादा  मिसाइल दागी थीं.

 

You can share this post!

गाजा ; 25 साल बाद  पोलियो का मामला

पाकिस्तानः हादसों में 30 से अधिक लोगों की मौत

Leave Comments