Home / विदेश

पाकिस्तान ने भारत पर  दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या कराने का आरोप लगाया

पाकिस्तान ने लगाया भारत पर आरोप ,भारतीय एजेंट्स  ने की थी शाहिद लतीफ़ और मोहम्मद रियाज़ की हत्या,भारत ने दिया जवाब 

पाकिस्तान ने लगाया भारत पर आरोप ,भारतीय एजेंट्स  ने की थी शाहिद लतीफ़ और मोहम्मद रियाज़ की हत्या,भारत ने दिया जवाब 

पाकिस्तान ने भारत पर  दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या कराने का आरोप लगाया है.

Blaming others for own misdeeds...', India reacts to Pakistan's allegations  over killing of two citizens | Mint

इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश सचिव मोहम्मद साइरस  ने गुरुवार को कहा कि सियालकोट और रावलकोट में दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने के पुख़्ता प्रमाण  हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान ने इसे सुपारी देकर हत्या कराने   का मामला बताया है.पाकिस्तान के विदेश सचिव ने आरोप लगाया, कि 11 अक्टूबर 2023 को शाहिद लतीफ़ नाम के व्यक्ति की हत्या सियालकोट में एक मस्जिद के बाहर कर दी गई. योगेश कुमार नाम के एक भारतीय एजेंट ने इस हत्या का षडयंत्र रचा, वो किसी तीसरे देश में रह रहा है. उसने मोहम्मद उमेर नाम के एक व्यक्ति को हायर किया."

शाहिद लतीफ़ को भारत में २०१६ में  पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है.जिसमे सात भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी. 

 

Pakistan claims it has 'credible evidence' of links between alleged Indian  agents, assassination of two of its nationals : The Tribune India

वहीं  पाकिस्तान के  आरोप पर भारत ने दो टूक जवाब दिया है  और इसे भारत के खिलाफ झूठा प्रोपेगेंडा चलाने का पाकिस्तान का प्रयास बताया है.

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "दुनिया  जानती  है कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद, संगठित अपराध और अवैध गतिविधियों का गढ़ रहा है.

You can share this post!

मालदीव के विपक्षी नेताओं का भारत को खुला समर्थन

यूक्रेन ने मांगी भारत से मदद 

Leave Comments