यूक्रेन ने मांगी भारत से मदद
रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते यूक्रेन की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है. युद्धग्रस्त यूक्रेन ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भारत से मदद मांगी है
- Published On :
27-Jan-2024
(Updated On : 27-Jan-2024 03:56 pm )
यूक्रेन ने मांगी भारत से मदद
रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते यूक्रेन की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है. युद्धग्रस्त यूक्रेन ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भारत से मदद मांगी है.
यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शमी हाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उनको ग्लोबल लीडर बताया . उन्होंने भारत को यूक्रेन का सबसे बड़ा आर्थिक साझेदार बताते हुए मदद और मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना भी की. उन्होंने पीएम मोदी से भारत-यूक्रेन के बीच पहले की तरह व्यापार को बढ़ाने का अनुरोध किया है ताकि वहां की अर्थव्यवस्था बहाल हो सके.
यूक्रेनी पीएम ने कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन के एक बड़े हिस्से में अब शांति कायम है, इसलिए भारत से आग्रह करता हूं कि वो आर्थिक मजबूती में पहले की तरह सहयोग प्रदान करें.
उन्होंने इंडिया टुडे टीवी को दिए इंटरव्यू में भारत से आग्रह किया कि वो छात्रों को यहां भेजकर और व्यापार को बहाल करने की दिशा में कदम उठाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में सहायता करें.
Previous article
पाकिस्तान ने भारत पर दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या कराने का आरोप लगाया
Next article
गाजा में जंग को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस ने इजराइल को दिए निर्देश
Leave Comments