Home / विदेश

मालदीव के विपक्षी नेताओं का भारत को खुला समर्थन

मालदीव के विपक्षी नेताओं का भारत को खुला समर्थन कहा- सरकार के भारत विरोधी रुख़ से होगा नुकसान

मालदीव के विपक्षी नेताओं का  भारत को खुला  समर्थन कहा- सरकार के भारत विरोधी रुख़ से होगा नुकसान

मालदीव की दो विपक्षी पार्टियों के मुख्य नेताओं ने भारत को सबसे लंबे समय का साथी बताते हुई मुइज़्ज़ू सरकार के भारत विरोधी रुख़ पर चिंता जताई  है.

Maldives' two main opposition parties express concern about its  government's 'anti-India stance' | World News - The Indian Express

मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी  और डेमोक्रेट्स पार्टियों ने  भारत का  खुला समर्थन किया है | नेताओं ने कहा-  वर्तमान सरकार भारत विरोधी रुख अपना रही है.  दोनों का मानना है कि देश के सबसे पुराने सहयोगी को अलग करना देश के दीर्घकालिक विकास के लिए बुरा साबित होगा.

Maldives India Diplomatic Row: Maldives Asks India To Withdraw Military  Personnel By March 15: Report

विपक्षी नेताओ का ये समर्थन ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले नई मालदीव सरकार ने हिंद महासागर में चीन के रिसर्च और सर्वे वाले जहाज़ को मालदीव आने की  अनुमति दी है.

You can share this post!

निज्जर हत्याकांड के बाद कनाडा ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर

पाकिस्तान ने भारत पर  दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या कराने का आरोप लगाया

Leave Comments