Home / विदेश

 इजराइल हमले की बरसी पर  हमास ने इजराइल पर फिर दागे रॉकेट 

पिछले साल इजराइल पर हुए हमले की बरसी के दिन हमास ने इजराइल पर रॉकेट दागे हैं

 इजराइल हमले की बरसी पर  हमास ने इजराइल पर फिर दागे रॉकेट 

पिछले साल इजराइल पर हुए हमले की बरसी के दिन हमास ने इजराइल पर रॉकेट दागे हैं.तेल अवीव पर दागे गए रॉकेट हमलों में दो इजराइली महिलाएं घायल हुई  हैं. इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने बताया कि गाजा  के खान यूनिस से तेल अवीव पर पांच रॉकेट दागे गए.इसके अलावा दक्षिणी गाजा  से चार रॉकेट दागे गए थे जिनमें तीन को इंटरसेप्ट कर लिया गया.

हमास ने इजरायल पर फिर दागे रॉकेट, हमले को एक साल पूरा होने पर देश में शोक  सभाएं – India Times Group

इजराइली सेना ने कहा है कि वो लेबनान और गाजा  में हिजबुल्लाह और हमास के ठिकानों पर हमले कर रहा है.

इस बीच सात अक्टूबर की बरसी पर उत्तरी इजराइल पर हिजबुल्लाह ने मिसाइलें दागीं जिनमें 10 लोग घायल हुए हैं.

इजराइली सेना ने हमले के बाद उत्तरी गाजा  के लोगों को इलाका  खाली करने की चेतावनी दी है.


 

You can share this post!

इजराइल ने किए हिजबुल्लाह के हथियारों के ठिकानों पर  हवाई हमले

नेपाल ;माउंट धौलागिरी पर फिसलने से पांच रूसी पर्वतारोहियों की मौत

Leave Comments