Home / विदेश

इजराइल ने किए हिजबुल्लाह के हथियारों के ठिकानों पर  हवाई हमले

इजराइल ने  लेबनान पर कई  हवाई हमले किए हैं. ये हमले लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी हिस्से पर किए गए

इजराइल ने किए हिजबुल्लाह के हथियारों के ठिकानों पर  हवाई हमले

 

इजराइल ने  लेबनान पर कई  हवाई हमले किए हैं. ये हमले लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी हिस्से पर किए गए.इजराइली सेना ने कहा है कि उन्होंने हिजबुल्लाह के हथियार भंडारों को निशाना बनाया है. वहीं इजराइली अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि कैसे रविवार की रात हिजबुल्लाह के पांच रॉकेट इजराइल के एयर डिफेन्स  सिस्टम को भेदने में कामयाब रहे.

 

रविवार की रात हिजबुल्लाह की पांच मिसाइलें इजराइल के हाएफा शहर में गिरी थीं. जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए थे.

वहीं ईरानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने दोबारा से अपनी हवाई सेवाओं को बहाल कर दिया है. इससे पहले इजराइली हमलों के डर से ईरान ने अपनी हवाई सेवओं और कुछ एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया था.

इजराइली एंबुलेंस सर्विस के मुताबिक, हिजबुल्लाह के इजराइल पर किए गए रॉकेट हमलों में 10 इजराइली घायल हुए हैं.

 

You can share this post!

अमेरिका; फ्लोरिडा में बैरल तूफान की वजह से स्टेट इमरजेंसी घोषित 

 इजराइल हमले की बरसी पर  हमास ने इजराइल पर फिर दागे रॉकेट 

Leave Comments