Home / विदेश

निज्जर हत्याकांड के बाद कनाडा ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर

निज्जर हत्याकांड के बाद कनाडा ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर,इस बार चला चुनाव में हस्तक्षेप का दांव

निज्जर हत्याकांड के बाद कनाडा ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर,इस  बार चला  चुनाव में हस्तक्षेप का दांव 


Who killed Nijjar why is Canada suspecting India Know the reason -  International news in Hindi - निज्जर को किसने मारा, भारत पर क्यों शक कर रहा  कनाडा? जानें कारण, विदेश न्यूज

कनाडा लगातार भारत पर आरोप लगा रहा है जिससे भारत और कनाडा के बीच  रिश्ते तनावपूर्ण हो चले है इसी बीच कनाडा ने एक और विवाद खड़ा किया है  निज्जर हत्याकांड के बाद कनाडा ने फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है . अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा में चुनावों को लेकर विदेशी हस्तक्षेप की जांच की जा रही है. जांच कर रहे  आयोग को सितंबर 2023 में जिम्मेदारी दी गई थी. हालांकि, उन्होंने तब ये स्पष्ट रूप से उल्लेख किया था कि वह चीन और रूस के हस्तक्षेप की जांच करेंगे लेकिन अब भारत का नाम भी आ रहा है.

India Canada Row: निज्जर हत्याकांड पर भारत का रुख अडिग, कनाडा के समर्थन में  आए अमेरिका और ब्रिटेन - India Canada Row India Stand Clear On hardeep singh  nijjar murder case America

बुधवार को जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक एक न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले आयोग ने भारत की भूमिका पर भी संदेह जताया है. आयोग  इस साल के अंत  तक अपनी अंतिम रिपोर्ट सरकार को सौंप देगा. गौरतलब है कि पिछले सितंबर में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सार्वजनिक रूप से भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह निज्जर की हत्या के पीछे होने का आरोप लगाया था, जिसे भारत ने खारिज किया था. अब ट्रूडो सरकार एक और आरोप भारत पर लगा रही है.

 

You can share this post!

यूक्रेनी सैनिकों को ले जा रहा रूसी सेना का एक विमान यूक्रेन की सीमा के करीब क्रैश

मालदीव के विपक्षी नेताओं का भारत को खुला समर्थन

Leave Comments